Venezuela: वेनेजुएला के जहाज पर अमेरिका ने किया हमला, 11 लोगों की मौत; खुद ट्रंप ने दी जानकारी

Venezuela: वेनेजुएला के जहाजपोत पर अमेरिका ने हमला कर दिया है. हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है. खुद ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर….

Venezuela: वेनेजुएला के जहाजपोत पर अमेरिका ने हमला कर दिया है. हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है. खुद ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US attacks on Venezuela Ship 11 killed

Venezuela Ship

Venezuela: वेनेजुएला के जहाज पोत पर अमेरिका ने बड़ा सैन्य हमला किया है. 11 लोगों की हमले में मौत हो गई है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. 

जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज सुबह मेरे आदेश पर अमेरिका के सैन्यबलों ने साउथकोम क्षेत्र में TDA नार्को गैंग पर सैन्य हमला किया. TDA एक विदेशी आतंकी संगठन है. संगठन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अधीन काम करता है. संगठन ने नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अमेरिका और पूरे पश्चिमी गोलार्ध में हिंसा और आतंक की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ट्रंप ने बताया कि सैन्य कार्रवाई उस वक्त की गई, जब आतंकी इंटरनेशनल वॉटर से नशीले पदार्थों की खेप लेकर अमेरिका की ओर आ रहे थे. 11 आतंकियों की हमले में मौत हो गई है. कार्रवाई में अमेरिका की सेना को किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. ये चेतावनी हर उस इंसान के लिए है, जो अमेरिका में ड्रग्स लाने के बारे में सोच भी रहा है. सावधान हो जाएं.  

कैरिबिया में तैनात अमेरिकी नौसेना

बता दें, वर्तमान में अमेरिकी नेवी की एक बड़ी टुकड़ी कैरीबिया में तैनात है. अमेरिका ने वहां 4500 सैनिकों के साथ-साख चार डेस्ट्रॉयर और टॉमहॉम क्रूज मिसाइलों को तैनात किया गया है. 

मादुरो का अमेरिका सरकार पर आरोप

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का आरोप है कि अमेरिका उनकी सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई चाहती है. उन्होंने एक सितंबर को कहा था कि ट्रंप सरकार धमकियां दे-देकर वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहती है. मादुरो ने कहा था कि हम अमेरिका से हर प्रकार का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. 

US Donald Trump venezuela
Advertisment