/newsnation/media/media_files/2025/09/03/us-attacks-on-venezuela-ship-11-killed-2025-09-03-12-54-58.png)
Venezuela Ship
Venezuela: वेनेजुएला के जहाज पोत पर अमेरिका ने बड़ा सैन्य हमला किया है. 11 लोगों की हमले में मौत हो गई है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है.
जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज सुबह मेरे आदेश पर अमेरिका के सैन्यबलों ने साउथकोम क्षेत्र में TDA नार्को गैंग पर सैन्य हमला किया. TDA एक विदेशी आतंकी संगठन है. संगठन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अधीन काम करता है. संगठन ने नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अमेरिका और पूरे पश्चिमी गोलार्ध में हिंसा और आतंक की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
🚨 @POTUS: We just, over the last few minutes, shot out a drug-carrying boat... and there's more where that came from... These came out of Venezuela. pic.twitter.com/JlurCZWBpG
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) September 2, 2025
As @potus just announced moments ago, today the U.S. military conducted a lethal strike in the southern Carribean against a drug vessel which had departed from Venezuela and was being operated by a designated narco-terrorist organization.
— Marco Rubio (@marcorubio) September 2, 2025
ट्रंप ने बताया कि सैन्य कार्रवाई उस वक्त की गई, जब आतंकी इंटरनेशनल वॉटर से नशीले पदार्थों की खेप लेकर अमेरिका की ओर आ रहे थे. 11 आतंकियों की हमले में मौत हो गई है. कार्रवाई में अमेरिका की सेना को किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. ये चेतावनी हर उस इंसान के लिए है, जो अमेरिका में ड्रग्स लाने के बारे में सोच भी रहा है. सावधान हो जाएं.
https://t.co/o5xOQ6HRFgpic.twitter.com/s9ktAlDQUi
— Marco Rubio (@marcorubio) September 2, 2025
कैरिबिया में तैनात अमेरिकी नौसेना
बता दें, वर्तमान में अमेरिकी नेवी की एक बड़ी टुकड़ी कैरीबिया में तैनात है. अमेरिका ने वहां 4500 सैनिकों के साथ-साख चार डेस्ट्रॉयर और टॉमहॉम क्रूज मिसाइलों को तैनात किया गया है.
मादुरो का अमेरिका सरकार पर आरोप
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का आरोप है कि अमेरिका उनकी सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई चाहती है. उन्होंने एक सितंबर को कहा था कि ट्रंप सरकार धमकियां दे-देकर वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहती है. मादुरो ने कहा था कि हम अमेरिका से हर प्रकार का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.