US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और टैरिफ का किया एलान , दवाओं पर लगाया 100 प्रतिशत आयात शुल्क

US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और टैरिफ का एलान किया है. नए टैरिफ में दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही किचन कैबिनेट, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर भी आयात शुल्क लगाया गया है.

US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और टैरिफ का एलान किया है. नए टैरिफ में दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही किचन कैबिनेट, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर भी आयात शुल्क लगाया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
us president tump

ट्रंप ने एक और टैरिफ का किया एलान Photograph: (X@realDonaldTrump)

US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और टैरिफ लगाने का एलान किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार (25 सितंबर) दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने किचन कैबिनेट, भारी ट्रक और फर्नीचर भी आयात शुल्क लगाने का एलान किया है. ट्रंप का नया टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा. माना जा रहा है कि ट्रंप के इस कदम से प्रमुख भारतीय दवा निर्माताओं पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है.

Advertisment

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ का एलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया. जिसमें ट्रंप ने लिखा, "1 अक्टूबर, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगा देंगे, बशर्ते कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा निर्माण संयंत्र स्थापित न कर रही हो. 'निर्माण' का अर्थ होगा, 'भूमि निर्माण' या 'निर्माणाधीन."

ट्रंप ने नए टैरिफ में सिर्फ दवाओं को ही शामिल नहीं किया है, बल्कि रसोई की अलमारियों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने गद्दीदार फ़र्नीचर पर 30 प्रतिशत और भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है.

ट्रंप ने एक अलग पोस्ट में ट्रंप ने पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर, मैक ट्रक्स और अन्य जैसे अमेरिकी निर्माताओं को समर्थन देने के लिए "दुनिया के अन्य हिस्सों में निर्मित सभी 'भारी (बड़े) ट्रकों' पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है. ट्रंप का कहना है कि ट्रक टैरिफ "कई कारणों से, लेकिन सबसे बढ़कर, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में, ट्रंप प्रशासन ने "राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों का पता लगाने" के लिए ट्रकों के आयात की जांच शुरू की थी.

भारत पर पड़ेगा इस टैरिफ का असर

बता दें ट्रंप के इस टैरिफ का असर  भारत पर भी पड़ेगा. क्योंकि अमेरिका भारतीय दवा निर्माताओं के लिए सबसे बड़ा बाज़ार है, खासकर किफ़ायती जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में. भारत ने 2024 में अमेरिका को 3.6 अरब डॉलर (31,626 करोड़  रुपये) मूल्य के दवा उत्पादों का निर्यात किया और 2025 की पहली छमाही में ही 3.7 अरब डॉलर (32,505 करोड़ रुपये) मूल्य के उत्पाद निर्यात किए हैं.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, सूर्या व तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में धमाल

ये भी पढ़ें: PM Modi: बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, पीएम मोदी करेंगे ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ

International news in Hindi world news in hindi Donald Trump india usa tariff war tariff war President Trump US tariffs
Advertisment