PM Modi: बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, पीएम मोदी करेंगे ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ

बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बड़ी पहल की जा रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बड़ी पहल की जा रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
pm modi

pm modi Photograph: (social media)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार लगातार नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रही है. इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 सितंबर) को करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री सीधे लाभार्थियों से संवाद करेंगे और योजना के तहत राशि हस्तांतरित करेंगे.

Advertisment

75 लाख महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद

आपको बता दें कि योजना के पहले चरण में राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाएगी. कुल 7,500 करोड़ रुपये का यह पैकेज महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे महिलाएं छोटे-मोटे रोजगार और व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

योजना के अगले चरण में महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जा सकती है. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाओं को प्रशिक्षण और संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ग्रामीण हाट-बाजारों का भी विकास करेगी.

जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस योजना का फायदा वही महिलाएं उठा सकेंगी, जो बिहार की स्थायी निवासी हों और जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी हों. ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इस योजना का हिस्सा बन सकती हैं. जो महिलाएं अभी तक जीविका समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले इसकी सदस्यता लेनी होगी. सदस्यता की प्रक्रिया आसान रखी गई है- इसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे.

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प

महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सीधे अपने ग्राम संगठन या जीविका समूह के जरिये आवेदन कर सकती हैं. समूह की बैठक में आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे और जरूरी दस्तावेज लिए जाएंगे. वहीं शहरी क्षेत्र की महिलाएं जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. वहां फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (पहचान प्रमाण)

  • बैंक पासबुक (खाते का विवरण)

  • पैन कार्ड (वित्तीय पारदर्शिता के लिए)

  • निवास प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मकसद बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाकर राज्य सरकार महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: राज्य की 75 लाख महिलाओं को मिलेगा तोहफा, शुक्रवार को खाते में आएंगे 10 हजार रुपये

यह भी पढ़ें- Bihar: पटना में 4 और 5 अक्तूबर को होने वाला है मखाना महोत्सव का आयोजन, किसान और उद्यमियों को मिलेगा साझा मंच

Bihar Elections 2025 Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Latest Bihar News in Hindi Bihar News
Advertisment