/newsnation/media/media_files/2025/09/25/bihar-mukhyamantri-mahila-rojgar-yojana-2025-09-25-13-16-53.jpg)
बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलेगा तोहफा Photograph: (Social Media)
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सरकार राज्य की 75 लाख महिलाओं को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, शुक्रवार यानी 26 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त का पैसा लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. जिसके लिए सरकार विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुडेंगे.
जानें क्या हैं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की विशेषताएं
1. इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों एक महिला को लाभ मिलेगा. ये एक यूनिवर्सल योजना है जिससे सभी वर्ग की महिलाओं को लाभ मिलेगा.
2. इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि से वे अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं. यानी ये एक रोजगार पकर योजना है.
3. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को शुरुआत में 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जबकि रोजगार अच्छा चलने पर जरूरत के हिसाब से 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त आर्थिक मदद मिल सकेगी.
4. इस योजना के तहत शुरुआती राशि के साथ लाभान्वित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें उनके पसंद के व्यवसाय की ट्रेनिंग की दी जाएगी.
5. इस योजना का मकसद सामुदायिक सहभागितार पर आधारित है. जिसके तहत रोजगार के चयन और लाभार्थियों के मार्गदर्शन के लिए स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जा सकेगी.
6. बता दें कि बिहार में बड़े स्तर पर जीविका स्वयं सहायता समूहों का संचालन हो रहा है. पूरे प्रदेश में 11 लाख स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. वहीं राज्य में 1.40 करोड़ जीविका दीदियां भी कार्यरत हैं. जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
7. इसके साथ ही सरकार महिलाओं के रोजगार और व्यवसाय में खरीद और बिक्री के लिए योग्य उत्पादों के लिए ग्रामीण इलाकों में हाट-बाजारों में को विकसित करने के लक्ष्य पर भी काम कर रही है.
बता दें कि इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के जरिए आत्मनिर्भर बनाना है. इसके साथ ही रोजगार चलने पर वे दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम हो सकें. इस योजना से महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: कब होगा बिहार चुनाव का ऐलान? सामने आ गया अपडेट
ये भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार की पहल, युवाओं के लिए 6 अक्टूबर से शुरू होंगे मुफ्त आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण