/newsnation/media/media_files/2025/09/25/bihar-government-iniciative-2025-09-25-12-58-35.jpg)
बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाने के लिए एक नई पहल की है. उद्योग विभाग, बिहार सरकार और भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से पटना स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (TRTC) में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर 2025 से आरंभ होगा और पूरी तरह नि:शुल्क व आवासीय होगा.
तीन महीने का पूर्णकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने की अवधि का होगा जिसमें चयनित प्रतिभागियों को प्रतिदिन आठ घंटे की कक्षाएं दी जाएंगी. प्रशिक्षण पूरी तरह से प्रायोगिक और आधुनिक तकनीकों पर आधारित होगा ताकि प्रतिभागी इंडस्ट्री की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार तैयार हो सकें.
उम्मीदवारों से केवल 1000 रुपए की कॉशन मनी ली जाएगी, जो प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वापस कर दी जाएगी. साथ ही, रहने और खाने की सुविधाएं मुफ्त में संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा भी निर्बाध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
उपलब्ध कोर्स और शैक्षणिक योग्यता
इस कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित चार रोजगारोन्मुखी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे:
- सीएनसी लेथ सर्टिफिकेट कोर्स
- सीएनसी मिलिंग सर्टिफिकेट कोर्स
- टूल एंड डाई मेकिंग सर्टिफिकेट कोर्स
- एसी और फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स
पहले तीन कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा है. जबकि चौथे कोर्स (एसी और फ्रिज रिपेयरिंग) के लिए 12वीं या आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन ट्रेड) अनिवार्य है। उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.
रोजगार और स्वरोजगार के लिए सुनहरा अवसर
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल तकनीकी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार और स्वरोजगार के नए रास्ते खोलना है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी निजी कंपनियों में नौकरी के साथ-साथ खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. स्टार्टअप्स और सरकारी योजनाओं में भी उन्हें भागीदारी का मौका मिलेगा.
सरकार की अपील: आगे आएं और भविष्य संवारें
बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने जीवन व करियर में एक सकारात्मक बदलाव लाएं. यह प्रशिक्षण उनके भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हो सकता है.
पंजीकरण और जानकारी
इच्छुक अभ्यर्थियों को समय रहते पंजीकरण कराना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए TRTC, पटना से संपर्क किया जा सकता है या विभागीय वेबसाइट पर विवरण उपलब्ध है.