/newsnation/media/media_files/2025/10/11/donald-trump-president-of-usa-2025-10-11-07-49-30.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर सौ फीसदी टैरिफ का किया एलान Photograph: (X@WhiteHouse)
US Tariff: अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर से ट्रेड वॉर शुरू हो गया है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. ट्रंप ने शुक्रवार को एलान किया कि, वह 1 नवंबर से चीनी से निर्यात होने वाले सभी उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने साफ किया कि ये टैरिफ चीन द्वारा भुगतान किए जा रहे किसी भी अन्य टैरिफ से अतिरिक्त होगा. अमेरिका के इस नए टैरिफ से दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक बार फिर से ट्रेड वॉर शुरू हो गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर भारी भरकम टैरिफ लगाते हुए ये भी कहा है कि, अमेरिका 'किसी भी और सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर' पर निर्यात नियंत्रण भी लगाएगा. बता दें कि ट्रंप ने अपने सॉफ्टवेयर पर टैरिफ और निर्यात नियंत्रण में की गई बढ़ोतरी, चीन की उस दुर्लभ मृदा खनिजों पर निर्यात सीमा लगाने के फैसले के जवाब में आई है, जो 1 नवंबर से लागू होने जा रही है. ये दुर्लभ मृदा खनिज तकनीकी और अन्य प्रकार के विनिर्माण के लिए हैं.
जानें ट्रंप ने क्यों लगाया चीन पर सौ फीसदी टैरिफ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि चीन द्वारा बड़े पैमाने पर निर्यात नियंत्रण लगाने का फैसला बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करता है और इसे अन्य देशों के साथ व्यवहार में नैतिक अपमान है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "अभी-अभी पता चला है कि चीन ने व्यापार के मामले में एक बेहद आक्रामक रुख अपनाया है और दुनिया को एक बेहद शत्रुतापूर्ण संदेश भेजा है. जिसमें कहा गया है कि वे 1 नवंबर, 2025 से अपने द्वारा बनाए जाने वाले लगभग हर उत्पाद पर, और कुछ उत्पादों पर तो उनके द्वारा बनाए ही नहीं गए उत्पादों पर भी, बड़े पैमाने पर निर्यात नियंत्रण लगाने जा रहे हैं."
US President Donald J. Trump announces 100% tariffs on China, in addition to any tariffs they are currently paying, and export controls on all critical software, starting November 1. pic.twitter.com/Cu1ibmVAQd
— ANI (@ANI) October 10, 2025
ट्रंप ने आगे कहा कि, यह बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करता है, और जाहिर तौर पर यह योजना उन्होंने वर्षों पहले बनाई थी. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है, और अन्य देशों के साथ व्यवहार में यह एक नैतिक अपमान है.
1 नवंबर, 2025 से लागू होगा चीन पर 100 प्रतिशत शुल्क
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, चीन ने ऐसा कर अभूतपूर्व रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अमेरिका की ओर से बोल रहा हूं, न कि उन अन्य देशों की ओर से जिन्हें इसी तरह की धमकी दी गई थी. ट्रंप ने कहा कि 1 नवंबर, 2025 से संयुक्त राज्य अमेरिका चीन पर 100% टैरिफ लगाएगा, जो वर्तमान में उनके द्वारा चुकाए जा रहे किसी भी टैरिफ के अतिरिक्त होगा. इसके अलावा, 1 नवंबर से, हम सभी महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लगाएंगे.
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से नहीं मिलेंगे ट्रंप
चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की ट्रंप की ये घोषणा, उनके उस बयान के कुछ ही घंटों बाद आई जिसमें उन्होंने कहा कि चीन में कुछ बहुत अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जल्द कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही अमेरिकी राष्टपति ट्रंप ने कहा कि, वह चीन के फैसले से हैरान हैं और उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से बात नहीं की है क्योंकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं था. इसके साथ ही ट्रंप ने लिखा, "मुझे दो हफ्ते बाद दक्षिण कोरिया में APEC सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलना था, लेकिन अब ऐसा करने का कोई कारण नहीं दिखता."
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, अब रिटायरमेंट के तुरंत बाद मिलेगी पेंशन