/newsnation/media/media_files/2025/10/11/pm-modi-program-today-2025-10-11-07-03-51.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 11 अक्टूबर को कृषि क्षेत्र से जुड़ी 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' की शुरुआत करेंगे. ये योजना दिवाली से पहले किसानों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. जिसपर केंद्र सरकार कुल 35,440 रुपये के व्यय करेगी. इसके अलावा भी पीएम मोदी दो अन्य योजनाओं की भी देशवासियों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे देश के अलग-अगल राज्यों के किसानों से भी बातचीत करेंगे.
ये है पीएम मोदी के कार्यक्रम का समयट
ये विशेष कृषि कार्यक्रम शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम मोदी किसानों से बातचीत करेंगे. साथ ही कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों की करीब 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगे. इसमें पीएम धन धान्य कृषि योजना का परिव्यय 24,000 करोड़ रुपये बताया गया है.
देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र कल 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2025
पीएम मोदी ने किया पोस्ट कर दी जानकारी
किसानों से जुड़ी इस योजना के बारे में खुद पीएम मोदी ने जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट कर बताया कि, देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र शनिवार यानी 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने की कोशिश को बल मिलेगा. तो वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी. पीएम मोदी ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. जो देश के किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली लाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प और भी मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: तालिबान मंत्री की दिल्ली विज़िट में दिखी पुरानी सोच, प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिलाओं को रखा गया दूर
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग फाइनल, शनिवार को होगा औपचारिक ऐलान