एनडीए गठबंधन में महीनों की चर्चाओं के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलकेडी के बीच समझौता हो चुका है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में महीनों से चल रहा सीट शेयरिंग का महामंथन आखिरकार खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी घटक दलों के बीच सीटों का फार्मूला तय हो चुका है और इसका औपचारिक ऐलान शनिवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में किया जाएगा. इस दौरान एनडीए के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
किसे मिलेगी कितनी सीटें?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के चुनाव में जेडीयू को 103 सीटें, बीजेपी को 102 सीटें, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 20 सीटें, जबकि जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलकेडी को 9-9 सीटें मिलेंगी. एनडीए के नेताओं का दावा है कि यह समझौता सभी दलों की सहमति से हुआ है और किसी को असंतोष नहीं है.
गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी ने सीट शेयरिंग की अगुवाई की. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी दलों को संतुलित प्रतिनिधित्व देने पर जोर दिया.
एकजुट, संगठित और बिहार के लिए समर्पित!
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 10, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में NDA के सभी सहयोगी दलों की बैठकें तेज हुई हैं और सभी के विचार एवं चर्चाएँ अपेक्षित दिशा में जा रही हैं। जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त एनडीए की सीटों का बंटवारा भी अंतिम रूप ले लेगा। NDA के सभी… pic.twitter.com/yqgkgyIygP
कल होगी बैठक
आपको बता दें कि सीट बंटवारे की घोषणा से पहले शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी, और राज्य के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक के बाद एनडीए की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें सीट बंटवारे की पूरी जानकारी दी जाएगी.
गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि सीटों के इस संतुलित बंटवारे से एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत होकर चुनावी मैदान में उतरेगा. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और राज्य के विकास का नया अध्याय शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन में सीटों के बंटवारा को लेकर जारी है रस्साकशी, आखिर कहां फंस रहा है मामला?
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जदयू के इन दिग्गज नेताओं ने थामा लालटेन का दामन