Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग फाइनल, शनिवार को होगा औपचारिक ऐलान

एनडीए गठबंधन में महीनों की चर्चाओं के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलकेडी के बीच समझौता हो चुका है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

एनडीए गठबंधन में महीनों की चर्चाओं के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलकेडी के बीच समझौता हो चुका है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में महीनों से चल रहा सीट शेयरिंग का महामंथन आखिरकार खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी घटक दलों के बीच सीटों का फार्मूला तय हो चुका है और इसका औपचारिक ऐलान शनिवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में किया जाएगा. इस दौरान एनडीए के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisment

किसे मिलेगी कितनी सीटें?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के चुनाव में जेडीयू को 103 सीटें, बीजेपी को 102 सीटें, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 20 सीटें, जबकि जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलकेडी को 9-9 सीटें मिलेंगी. एनडीए के नेताओं का दावा है कि यह समझौता सभी दलों की सहमति से हुआ है और किसी को असंतोष नहीं है.

गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी ने सीट शेयरिंग की अगुवाई की. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी दलों को संतुलित प्रतिनिधित्व देने पर जोर दिया.

कल होगी बैठक

आपको बता दें कि सीट बंटवारे की घोषणा से पहले शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी, और राज्य के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक के बाद एनडीए की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें सीट बंटवारे की पूरी जानकारी दी जाएगी.

गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि सीटों के इस संतुलित बंटवारे से एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत होकर चुनावी मैदान में उतरेगा. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और राज्य के विकास का नया अध्याय शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- महागठबंधन में सीटों के बंटवारा को लेकर जारी है रस्साकशी, आखिर कहां फंस रहा है मामला?

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जदयू के इन दिग्गज नेताओं ने थामा लालटेन का दामन

Bihar News Bihar News Hindi Bihar Election 2025 Bihar Election Latest News Bihar Election updates
Advertisment