/newsnation/media/media_files/2025/10/10/tejsvi-yadav-rahul-gandhi-2025-10-10-22-51-32.jpg)
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव Photograph: (x/@yadavtejashwi)
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. पहले ही दिन सियासी हलचल तेज रही. जहां RJD ने NDA को झटका दिया, वहीं INDIA गठबंधन (महागठबंधन) के छोटे दल अब भी सीट बंटवारे को लेकर असमंजस में हैं.
क्या RJD का पलड़ा भारी?
RJD नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जेडीयू (JDU) के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को अपनी पार्टी में शामिल कर बड़ा दांव खेला. संतोष कुशवाहा दो बार के सांसद रह चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी माने जाते थे. इसके अलावा, राहुल शर्मा (पूर्व JDU विधायक) और अजय कुशवाहा (पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार) ने भी NDA छोड़कर RJD का दामन थाम लिया. इस पर JDU की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि ये नेता “अब पार्टी में सक्रिय नहीं थे.”
BJP की पलटवार तैयारी
RJD के इस झटके के बाद बीजेपी ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस और RJD के करीब आधा दर्जन विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.” राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ये बयान तब दिया जब पूर्व सांसद अजय निषाद ने दोबारा बीजेपी में वापसी की. निषाद पहले कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन अब फिर बीजेपी में लौट आए हैं.
INDIA गठबंधन में मतभेद बरकरार
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति अब तक नहीं बन पाई है. CPI(M) ने घोषणा की है कि उसके दो विधायक सत्येंद्र यादव और अजय कुमार अगले हफ्ते नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी ने कहा कि वह कुल 11 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन बाकी सीटों पर फैसला साझा सहमति से होगा. वहीं CPI ने भी कहा कि वह 24 सीटों पर दावा कर रही है और उसकी सूची तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. सूत्रों की माने तो सीपीआई अपने बातों पर अड़ी हुई है.
प्रशांत किशोर की पार्टी ने मचाई हलचल
इस बीच, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. किशोर शनिवार को राघोपुर (तेजस्वी यादव का क्षेत्र) से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे। चर्चा है कि वे खुद भी वहीं से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे राघोपुर से उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने मुस्कराकर कहा, “हर कुछ दिनों में नई सूची आएगी, जब राघोपुर की बारी आएगी, सबको पता चल जाएगा.”
ये भी पढ़ें -Bihar News: चुनाव आयोग को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार, डिप्टी सीएम ने कहा- राजद की मानसिकता संविधान विरोधी