/newsnation/media/media_files/2025/06/28/bihar-deputy-cm-2025-06-28-23-17-46.jpg)
Bihar deputy cm (social media)
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राजद की मानसिकता संविधान विरोधी है, जिसका उद्देश्य संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना और उनके खिलाफ भ्रम का माहौल बनाना है. राजद-कांग्रेस गठबंधन बंगाल की राह पर चल पड़ा है और ममता बनर्जी का प्रभाव स्पष्ट है. ये अब भारत के लोग नहीं रहे, ये बांग्लादेशियों की भाषा बोलने लगे हैं. आपको बता दें कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने नई मतदाता सूची प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 8 करोड़ वोटरों के लिए 25 दिन में सूची बनाना असंभव है. यह भाजपा-नीतीश की एक साजिश है. इसके साथ उन्होंने इसे गरीब विरोधी और अव्यावहारिक बताया है.
#WATCH | Patna: On RJD Leader Tejashwi Yadav’s Statement, Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha says, "RJD's mindset is anti-constitutional, aimed at insulting constitutional bodies and creating an atmosphere of confusion against them. The RJD-Congress alliance has followed the path… pic.twitter.com/KFqMntdgVr
— ANI (@ANI) June 28, 2025
100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहता है आयोग
भारत का चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ मतदाताओं का सत्यापन करके 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहता है, तो ऐसे लोग क्यों बेचैन हैं?... जंगलराज में काम कर रहे ये लोग अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगली बार उनकी सरकार नहीं बनेगी. ऐसी मानसिकता वाले लोग संविधान विरोधी, लोकतंत्र के दुश्मन हैं और परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं."
15 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "उनके परिवार ने 15 साल तक बिहार पर शासन किया और उन 15 सालों में उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को यह जानने की जरूरत है कि उन्होंने 90 के दशक के दौरान 15 सालों तक बिहार के लिए क्या किया, जहां लोगों को लूटा गया और हत्याएं की गईं. क्या वे फिर से बिहार को बर्बाद करना चाहते हैं?"