Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जदयू के इन दिग्गज नेताओं ने थामा लालटेन का दामन

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी (जदयू) के पूर्व सांसद, विधायक और कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद (RJD) में शामिल हो गए. इस घटनाक्रम से बिहार की सियासत में नया मोड़ आ गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी (जदयू) के पूर्व सांसद, विधायक और कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद (RJD) में शामिल हो गए. इस घटनाक्रम से बिहार की सियासत में नया मोड़ आ गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bihar News (1)

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा आघात लगा है. पूर्व सांसद, विधायक और कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर शुक्रवार (10 अक्टूबर) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए. पटना में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में इन नेताओं ने लालटेन का दामन थामा.

Advertisment

तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला

राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की सरकार अब नीतीश कुमार नहीं, बल्कि दिल्ली से भाजपा चला रही है. उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने जदयू के लिए खून-पसीना बहाया, आज उन्हें पार्टी में इज्जत नहीं मिल रही. भाजपा धीरे-धीरे जदयू को खत्म करने की साजिश कर रही है.’ तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब पहले नीतीश कुमार को इस सच्चाई का एहसास हुआ था, तब उन्होंने राजद के साथ सरकार बनाई थी, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें भाजपा ने ‘हाईजैक’ कर लिया है.

कई बड़े चेहरे RJD में शामिल

बता दें कि इस बार राजद में शामिल होने वाले नेताओं में कई नाम बड़े और प्रभावशाली हैं-

  1. चाणक्य प्रकाश, बांका के जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे हैं. पिता अभी नीतीश की पार्टी में सांसद हैं, लेकिन बेटा अब तेजस्वी यादव के साथ आ गया है. यह जदयू में अंदरूनी असंतोष का बड़ा संकेत माना जा रहा है.

  2. संतोष कुशवाहा, पूर्णिया के पूर्व सांसद हैं. उन्होंने भाजपा से राजनीति की शुरुआत की थी और बाद में जदयू में आए. अब उन्होंने तीसरी पारी राजद के साथ शुरू की है. सीमांचल क्षेत्र में उनका गहरा प्रभाव है, और माना जा रहा है कि वे मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

  3. अजय कुशवाहा, जिन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव लोजपा (LJP) से वैशाली सीट से लड़ा था, अब राजद में शामिल हो गए हैं. उनके आने से वैशाली की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है.

  4. राहुल शर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. जगदीश शर्मा के बेटे हैं. उनके पिता जहानाबाद जिले के प्रभावशाली नेता रहे हैं और कई बार विधायक व सांसद रह चुके हैं. अब राहुल शर्मा ने भी राजद का दामन थाम लिया है.

राजद में नई ऊर्जा

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इन नेताओं के आने से राजद को चुनावी जमीन पर मजबूती मिलेगी, जबकि जदयू के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा. सीमांचल और मगध जैसे क्षेत्रों में राजद का असर बढ़ सकता है. वहीं, नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के सामने अब वफादार नेताओं को रोकने और संगठन को संभालने की चुनौती खड़ी हो गई है.

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: कैसे एक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट बना भारतीय राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा, जानिए उनके रणनीतिकार से नेता बनने तक की कहानी

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, मुलाकात हुई जानें क्या बात हुई

bihar election trending news Bihar Election updates Bihar Election 2025 Bihar News Hindi Bihar News
Advertisment