प्रशांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, मुलाकात हुई जानें क्या बात हुई

Bihar Election 2025: बिहरा विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सियासी दलों की हलचलें भी तेज हो रही हैं. इस बीच ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी के प्रमुख और रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिली हैं.

Bihar Election 2025: बिहरा विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सियासी दलों की हलचलें भी तेज हो रही हैं. इस बीच ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी के प्रमुख और रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिली हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
jyoti singh met prashant kishor

Bihar Election 2025: बिहरा विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सियासी दलों की हलचलें भी तेज हो रही हैं. इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी के प्रमुख और रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिली हैं. जी हां उनकी पीके से मुलाकात के बाद सियासी हलकों में हलचल बढ़ गई है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ज्योति सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी से तो चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी नहीं कर रही हैं. हालांकि इस सवाल के जवाब में ज्योति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि इस मुलाकात में क्या बात हुई?

Advertisment

क्या पीके की पार्टी जॉइन कर रहीं ज्योति?

जब पीके से मुलाकात के बाद ज्योति सिंह से ये सवाल किया गया है तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर से मिलने इसलिए नहीं आए थे कि हम पार्टी जॉइन करना चाह रहे हैं बल्कि न्याय के लिए यहां आए थे. उन्होंने कहा कि पीके हमें और हमारे पति पवन सिंह दोनों को जानते हैं. इसी बारे में बातचीत के लिए यहां आए थे. 

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने कहा कि हम प्रशांत किशोर से मिलने इसलिए आए क्योंकि जो हमारे साथ हुआ वो और किसी के साथ न हो. उन्होंने कहा कि में महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं. हमारी मुलाकात के दौरान टिकट या फिर चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है. 

क्या बोले प्रशांत किशोर

इस मुलाकात को लेकर प्रशांत किशोर का रिएक्शन भी सामने आया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पवन सिंह भी हमारे करीबी हैं और ज्योति सिंह भी. मुलाकात के दौरान ज्योति सिंह से कोई चुनाव की बात नहीं हुई है. ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी से मदद चाहती हैं. हालांकि ज्योति और पवन के पारिवारिक मामले में तो जनसुराज दखल देगी और न ही पवन सिंह. 

प्रशांत किशोर ने कहा कि लेकिन ज्योति सिंह बतौर महिला अगर किसी से डर रही हैं या फिर उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए सहारा चाहिए तो हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. 

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच बीते कुछ वक्त से तनाव लगातार बढ़ रहा है. पवन सिंह का कहना है कि उनके बीजेपी के दोबारा जॉइन करने के बाद से ही ज्योति सिंह का व्यवहार अचानक बदल गया है. जबकि ज्योति सिंह का कहना है कि ऐसा नहीं है. वो चाहती हैं कि पवन सिंह उन्हें बतौर अपनी पत्नी स्वीकार कर लेंगी तो ये विवाद यहीं थम जाएगा.

यह भी पढ़ें - आखिरकार चिराग पासवान ने तोड़ दी चुप्पी, सीट शेयरिंग को लेकर कही बड़ी बात

prashant kishor Jansuraj Party pawan singh jyoti singh bihar-assembly-election Bihar Election 2025
Advertisment