/newsnation/media/media_files/2025/10/10/chirag-paswan-on-seat-sharing-2025-10-10-12-46-37.jpg)
Bihar Election 2025: एनडीए में चल रही सीट शेयरिंग की बैठकों का लगता अब खत्म हो गया है. क्योंकि सीटों को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी चिराग पासवान को थी. अब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. जी हां एनडीए की पहली लिस्ट के ऐलान से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल शुक्रवार 10 अक्टूबर को चिराग पासवान को मनाने के लिए चौथी बार केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय उनके निवास पर पहुंचे थे. 1 घंटे से ज्यादा चली बैठक के बाद जब दोनों नेता बाहर आए तो उनके चेहरे की मुस्कान ने सबकुछ साफ कर दिया. आइए जानते हैं कि इस बैठक के बाद चिराग पासवान और नित्यानंद राय क्या बोले?
चिराग ने तोड़ी चुप्पी
चिराग पासवान ने बीते कुछ दिनों से सीटों लेकर फंसे पेंच और तनातनी की खबरों के बाद आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. शुक्रवार को नित्यानंद राय के साथ हुई बैठक के बाद चिराग पासवान ने मुस्कुराते हुए कहा है कि- जहां प्रधानमंत्री हैं वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है बैठक सकारात्मक रहा छोटे-छोटे पहलुओं पर हम सब विचार कर रहे हैं ताकि आगे चलकर गठबंधन में कोई समस्या ना आए. यही नहीं उन्होंने ये भी साफ किया है जल्द ही एनडीए की पहली सूची जारी कर दी जाएगी.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...सबकुछ सकारात्मक है..." pic.twitter.com/TDcDgXkHgA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2025
क्या बोले नित्यानंद राय
चिराग को मनाने की जिम्मेदारी संभाल रहे नित्यानंद राय भी चौथी बार शुक्रवार को उनकी मांगों को एनडीए के मुताबिक पूरा करने में जुटे थे. बैठक के बाद जब नित्यानंद उनके निवास से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि- बैठक के बाद सीटों पर मान गए चिराग पासवान. दोनों दलों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. एनडीए मिलकर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेगा और जीतेगा.
बता दें कि कुछ सीटों को लेकर चिराग अड़े हुए थे. ऐसे में नित्यानंद राय के साथ बैठक के बाद एक फॉर्मूला तय कर लिया गया है. इस फॉर्मूले से पर्दा तो सीटों के ऐलान के बाद भी साफ हो पाएगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो चिराग की ज्यादातर मांगों को मान लिया गया है.
यह भी पढ़ें - चिराग को मनाने के लिए चौथी कोशिश, आखिर कहां फंसा है पेंच