/newsnation/media/media_files/2025/10/10/nityanand-rai-meet-with-chirag-paswan-2025-10-10-12-01-21.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 10 अक्टूबर से पहले चरण की 121 सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन भरना शुरू कर सकते हैं. हलांकि अब तक सिर्फ जनसुराज पार्टी ने ही अपने 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जबकि एनडीए और महागठबंधन की पहली सूची का ऐलान होना अभी बाकी है. दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फसा हुआ है. एनडीए की बात करें तो चिराग पासवान की लोजपा आर अब अपनी सीटों को लेकर अड़ी हुई है.
एक दिन पहले ये खबरें आ रही थीं कि चिराग मान गए हैं और सीट शेयरिंग का काम पूरा हो चुका है. लेकिन इन सबके बीच शुक्रवार को एक बार फिर नित्यानंद राय उनसे मिलने पहुंचे. नित्यानंद राय की इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. अटकलें हैं कि अब भी चिराग कुछ सीटों को लेकर अड़े हुए हैं.
चिराग से नित्यानंद राय की चौथी मुलाकात
बीते कुछ दिनों में सीटों को लेकर अड़े चिराग पासवान को मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. नित्यानंद राय बीते कुछ दिनों में चौथी बार चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले जब बुधवार को वह उनके घर गए थे तो वहां चिराग उन्हें नहीं मिले थे. हालांकि बाद में दोनों के बीच मुलाकात हुई और इसकी तस्वीरें भी सामने आईं. इन तस्वीरों को देखकर ये कयास भी लगाए गए कि चिराग मान गए हैं. चिराग की प्रतिक्रिया भी आई तो उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा बस इतना कहा कि बातचीत चल रही है. सबकुछ ठीक है.
किन सीटों पर फंसा है पेंच
सूत्रों की मानें तो चिराग की मांगों को लगभग पूरा कर दिया गया है. लेकिन कुछ लो मार्जिन सीटें है जिन फर पेंच फंसा हुआ है. इन सीटों को लेकर कहा जा रहा है कि यहां एनडीए बहुत कम अंतर से जीती थी. इनमें बखरी, शाहपुर कमाल और बेगूसराय की तीन और खगड़िया की दो सीटें बताई जा रही हैं.
इसके अलावा चिराग सिकंदरा, चकाई, जमुई के तहत आने वाले दो अतिरिक्त सीटों की भी मांग कर रहे हैं. इन्हीं को लेकर दोनों पक्षों में लगातार बातचीत चल रही है. फिलहाल मंथन चल रहा है और माना जा रहा है कि शुक्रवार को इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.
13 अक्टूबर को पहली सूची जारी कर सकती है एनडीए
एनडीए की ओर से पहली सूची का ऐलान 13 अक्टूबर को संभावित है. इससे पहले चिराग और मा्ंझी दोनों को ही मनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. ऐसे में दलों की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द सूची का ऐलान हो और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार शुरू कर सकें.
य़ह भी पढ़ें - Bihar Election 2025 Live: चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सीट बंटवारे को लेकर हो सकती है चर्चा