/newsnation/media/media_files/2025/10/10/bihar-elections-2025-2025-10-10-11-24-08.jpg)
Bihar Elections 2025 Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025 Live: बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों और गठबंधन पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. हालांकि इससे पहले गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी. जन सुराज की पहली सूची में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. एनडीए में भी सीटों के बंदवारे को लेकर चर्चा और बैठकों का दौर जारी है. इंडिया गठबंधन में भी अभी तक सीटें फाइनल नहीं हुई हैं. बिहार चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Oct 10, 2025 14:14 IST
पटना में राबड़ी के आवास पर आरजेडी की बैठक, सीट बंटवारे पर हो रही चर्चा
Bihar Elections 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जबरदस्त तैयारी करने में लगी हुई हैं. इससे पहले सीट बंटवारे को लेकर भी सभी पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है. इस बीच पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की बड़ी बैठक हो रही है. जिसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है.
- Oct 10, 2025 13:23 IST
हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव के एलान पर आया कांग्रेस नेता अशोक का बयान
Bihar Elections 2025 Live: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का एलान किया. तेजस्वी के इस एलान पर अब हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, "थोड़ा इंतज़ार कीजिए, हमारा (महागठबंधन) घोषणापत्र आने वाला है. उसमें सब कुछ साफ़ हो जाएगा. कुछ चीज़ें हैं जिन्हें हम हासिल करना चाहते हैं और हम दिखाना चाहते हैं कि सरकार बनने के बाद हम ये काम करेंगे. आखिरकार, जब महागठबंधन का घोषणापत्र आएगा, तब स्थिति साफ़ हो जाएगी."
#WATCH | Patna, Bihar | On Tejashwi Yadav's govt job promise, Congress leader Ashok Gehlot says, "Wait a little, our (Mahagathbandhan) manifesto is coming. Everything will be clear in it... There are some things that we wish to achieve, and we want to demonstrate that we will do… pic.twitter.com/fp4WOTTtpx
— ANI (@ANI) October 10, 2025 - Oct 10, 2025 11:53 IST
सकारात्मक तरीके से चल रही है बात- चिराग पासवान
Bihar Elections Live: बिहार चुनाव के लिए भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत को लेकर लोजपा (RV) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "बातचीत सकारात्मक तरीके से चल रही है और अब अपने अंतिम चरण में है. हम सभी छोटे-छोटे मुद्दों, सीटों, उम्मीदवारों और प्रचार पर चर्चा करना चाहते हैं."
#WATCH | Delhi | On seat-sharing talks for Bihar elections with BJP, LJP(R) President Chirag Paswan says, " The talks are going in a positive manner and are in their end stage now. We want to hold discussions on all minute issues, seats, candidates, and campaigning..." https://t.co/2c8wy3pHprpic.twitter.com/Zyxwer7U4k
— ANI (@ANI) October 10, 2025 - Oct 10, 2025 11:50 IST
चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सीट बंटवारे को लेकर हो सकती है चर्चा
Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय लोजपा (RV) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान सीट बंटवारे को लेकर अपनी कुछ प्रमुख सीटों के लेने के लिए अड़े हुए हैं. जिसे लेकर एनडीए खेमे के तमाम नेता चिराग पासवान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | BJP MP & Union Minister Nityanand Rai arrives at the residence of Union Minister and LJP(RV) chief Chirag Paswan as NDA seat sharing talks for Bihar elections continue pic.twitter.com/bKrLvZZbLb
— ANI (@ANI) October 10, 2025 - Oct 10, 2025 11:37 IST
तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले बयान पर 'हम' ने दी प्रतिक्रिया
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बड़े-बड़े वादे और दावे कर रही हैं. गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अनपे चुनावी वादे में कहा कि सरकार बनने पर वे राज्य के सभी परिवारों को सरकार नौकरी देंगे. तेजस्वी के इस बयान पर 'हम' नेता संतोष सुमन की प्रतिक्रिया सामने आई है. संतोष सुमन का कहना है कि, "विपक्षी नेता का पद गरिमापूर्ण होता है, फिर भी वह यह सब बातें करते हैं. अगर वे इस योजना को लागू करते हैं, तो उन्हें एक लाख करोड़ रुपये वेतन देना होगा, लेकिन पैसा कहां से आएगा."
#WATCH | Patna | On RJD leader Tejashwi Yadav's announcement of providing 'government jobs in every household, HAM leader Santosh Suman says, " LoP is a post with certain dignity, and yet he talks all this. If they implement this scheme, then they will be paying Rs one lakh crore… pic.twitter.com/5XKVM3NshH
— ANI (@ANI) October 10, 2025 - Oct 10, 2025 11:33 IST
मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के संबंध 9 अक्टूबर नहीं मिली कोई अपील- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचत तेज है. इस बीच बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि, बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के दौरान 9 अक्टूबर तक सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 24(ए) के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी को कोई अपील प्राप्त नहीं हुई है.
During the Special Intensive Revision Campaign, 2025 in the state of Bihar, no appeals have been received by the District Magistrate under Section 24(A) of the Representation of the People Act regarding the addition or deletion of names in the electoral roll by the Electoral… pic.twitter.com/pXoa8sxmoi
— ANI (@ANI) October 10, 2025