/newsnation/media/media_files/2025/10/21/donald-trump-on-hamas-2025-10-21-07-54-04.jpg)
अमेरिका ने हमास को दी चेतावनी Photograph: (X@WhiteHouse)
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने गाजा में युद्धविराम को विफल करने की कोशिश की तो उसे खत्म कर दिया जाएगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बात इज़राइल द्वारा हमास पर गाज़ा में युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का दावा करने के एक दिन बाद सोमवार को कही. इसके बाद ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने इस क्षेत्र में युद्धविराम का उल्लंघन किया तो उसे खत्म कर दिया जाएगा.
'अगर वे अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो हम उन्हें मिटा देंगे'
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में मध्य पूर्व में हाल ही में हुई घटनाओं पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवादी समूह को गंभीर परिणामों से बचने के लिए "अच्छा" और "अच्छा व्यवहार" करना होगा. ट्रंप ने कहा कि, "मध्य पूर्व में पहली बार शांति है. हमने हमास के साथ एक समझौता किया था कि वे बहुत अच्छे रहेंगे. वे अच्छा व्यवहार करेंगे, अच्छा व्यवहार करेंगे, और अगर वे अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे. तो ज़रूरत पड़ने पर हम उन्हें मिटा देंगे. उन्हें मिटा दिया जाएगा और वे यह जानते हैं."
अब हमास को नहीं मिल रहा बाहरी समर्थन- ट्रंप
इसके साथ ही ट्रंप ने हमास पर पूर्व में भी हिंसा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस समूह को अब बाहरी समर्थन, खासकर ईरान से, नहीं मिल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "उन्होंने अंदर घुसकर बहुत से लोगों को मार डाला. वे हिंसक लोग हैं. हमास बहुत हिंसक रहा है. लेकिन अब उन्हें ईरान का समर्थन नहीं है. अब उन्हें किसी का भी समर्थन नहीं है. उन्हें अच्छा होना होगा, और अगर वे अच्छे नहीं रहे, तो उन्हें मिटा दिया जाएगा."
'अमेरिका तैनात नहीं करेगा अपनी सेना'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वाशिंगटन इस उद्देश्य के लिए सैनिकों की तैनाती नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि, इसमें 'अमेरिकी सेना की कोई भागीदारी नहीं होगी'. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी ओवल ऑफिस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ बैठक के दौरान आई, जहां दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण खनिजों और रक्षा सहयोग पर अरबों डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि इससे पहले रविवार को, इजराइल ने कहा कि उसने गाजा में हवाई हमलों की एक श्रृंखला के बाद युद्धविराम समझौते को नए सिरे से लागू करने की घोषणा की है. ये हमले हमास द्वारा उसके बलों पर किए गए हमलों के बाद किए गए.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल