/newsnation/media/media_files/2025/07/12/dehi-air-pollution-2025-07-12-07-48-51.jpg)
दिवाली की चमक के बाद राजधानी दिल्ली एक बार फिर धुएं और जहरीली हवा की चपेट में आ गई है. सोमवार (20 अक्टूबर) रात को हुई भारी आतिशबाजी और मौसमी कारकों की वजह से मंगलवार (21 अक्टूबर) सुबह शहर के आसमान पर स्मॉग की मोटी परत छा गई. हवा इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार सुबह 346 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. कई इलाकों में तो यह 400 से ऊपर पहुंच गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी माना जाता है.
34 से अधिक इलाके ‘रेड जोन’ में
आपको बता दें कि दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 34 रेड जोन में हैं. वजीरपुर (AQI 423), द्वारका (AQI 417), अशोक विहार (AQI 404), आनंद विहार (AQI 404)- इन सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर है. रविवार (19 अक्टूबर) को औसत AQI 326 था, जो सोमवार को बढ़कर 345 तक पहुंच गया. यानी दिवाली की रात के बाद प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हुई.
प्रदूषण के प्रमुख कारण
डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण बढ़ाने में- उद्योगों का योगदान (23.3%) और वाहनों का उत्सर्जन (15.6%) रहा. इसके अलावा, पटाखों का धुआं, धीमी हवा की गति, और मौसमी बदलाव ने भी प्रदूषण बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की धीमी रफ्तार के कारण धुआं ऊपर नहीं जा पा रहा, जिससे प्रदूषण धरातल पर जमा हो रहा है.
मौसम विभाग ने 21-22 अक्टूबर के लिए स्मॉग और हल्के कोहरे की चेतावनी दी है. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हवा की रफ्तार कम रहेगी, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.
GRAP-2 लागू लेकिन असर सीमित
बताते चलें कि दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-2) लागू है. इसके तहत डीजल जेनरेटर पर रोक और पुराने वाहनों पर प्रतिबंध है, लेकिन दिवाली की रात नियमों की अनदेखी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केवल ‘ग्रीन पटाखों’ की अनुमति दी थी, फिर भी कई जगह बैन वाले पटाखे खुलेआम फोड़े गए, जिससे हवा और जहरीली हो गई.
यह भी पढ़ें- AIR TAXI in Delhi: दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, जल्द हो सकती है एयर टैक्सी की शुरुआत
यह भी पढ़ें- Delhi GRAP-2: दिवाली से पहले दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, बिगड़ा मौसम, ग्रैप-2 किया लागू