AIR TAXI in Delhi: दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, जल्द हो सकती है एयर टैक्सी की शुरुआत

दिल्ली में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए 2028 तक एयर टैक्सी सर्विस शुरू की जा सकती है. मोहाली की नलवा एरो कंपनी ने स्वदेशी eVTOL एयर टैक्सी तैयार की है. डीजीसीए से मंजूरी मिल चुकी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए 2028 तक एयर टैक्सी सर्विस शुरू की जा सकती है. मोहाली की नलवा एरो कंपनी ने स्वदेशी eVTOL एयर टैक्सी तैयार की है. डीजीसीए से मंजूरी मिल चुकी है.

देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. डीजीसीए (DGCA) से मिली मंजूरी के बाद दिल्ली में एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक सिस्टम की तस्वीर बदल देगा. एयर टैक्सी सर्विस के शुरू होने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट से आनंद विहार तक का सफर केवल 10 मिनट में तय हो सकेगा, जो अभी सड़क मार्ग से एक से दो घंटे में पूरा होता है.

Advertisment

क्या है एयर टैक्सी और कैसे करेगी काम?

एयर टैक्सी दरअसल एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) विमान है, जो छोटी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है. यह छोटे हेलीकॉप्टर जैसा दिखता है और जमीन से सीधा उड़ान भर सकता है व कहीं भी लैंड कर सकता है. भारत में मोहाली स्थित कंपनी नलवा एरो ने इस स्वदेशी एयर टैक्सी का सफल विकास किया है. इसे डीजीसीए से डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन अप्रूवल सर्टिफिकेट भी मिल चुका है.

2028 तक उड़ान भरने की तैयारी

अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो 2028 तक दिल्ली में एयर टैक्सी उड़ान भरने लगेगी. शुरुआती चरण में यह सर्विस आईजीआई एयरपोर्ट से आनंद विहार, नोएडा, गाजियाबाद और पानीपत जैसे इलाकों तक शुरू की जाएगी. किराया भी किफायती रखने की योजना है- प्रति व्यक्ति लगभग ₹500 तक.

सुरक्षा और मंजूरी है बड़ी चुनौती

हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट को कई सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी का इंतजार है. सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली जैसे व्यस्त शहर में एयर टैक्सी के लिए रूट और हेलीपैड तय करना होगी.

एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने से न केवल यात्रियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी बल्कि मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कनेक्शन और बिजनेस ट्रैवल के लिए भी यह एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी मरीज को तुरंत गुड़गांव के अस्पताल पहुंचाना है, तो यह टैक्सी उसे 10 मिनट में वहां पहुंचा सकती है- जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.

दुबई, जापान और चीन में भी तैयारी

आपको बता दें कि दिल्ली के बाद मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में भी इस सर्विस को लाने की योजना है. वहीं, दुबई, जापान और चीन जैसे देशों में भी एयर टैक्सी उड़ाने की तैयारी अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़ें- Delhi GRAP-2: दिवाली से पहले द‍िल्‍ली की आबोहवा हुई खराब, बिगड़ा मौसम, ग्रैप-2 किया लागू

यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: दिवाली पर दिल्ली-NCR के इन इलाकों में लागू रहेगा डायवर्जन, यहां देखें लिस्ट

Delhi Air Taxi News AIR TAXI in Delhi Delhi NCR News Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News in Hindi delhi air taxi
Advertisment