/newsnation/media/media_files/2025/09/16/delhi-air-pollution-16-september-2025-09-16-08-31-27.jpg)
दिल्ली की हवा प्रदूषित Photograph: (Social Media)
Delhi GRAP-2: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (एयर क्वॉलिटी) बिगड़ने पर GRAP के स्टेज-2 को लागू कर दिया है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले रविवार को दिल्ली एक्यूआई कुछ क्षेत्रों में 300 के पार पहुंच चुका है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-II को तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दे दिए हैं.
AQI लगातार बढ़ रहा है
आयोग के अनुसार, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है. आज (19 अक्टूबर 2025) शाम 4 बजे AQI 296 और शाम सात बजे 302 रिकॉर्ड किया गया. यह काफी खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में वायु गुणवत्ता का स्तर और खराब होने की आशंका बनी हुई है. दिल्ली में ग्रैप-2 के साथ यह सवाल पूछा जा रहा है कि इन हालात में ग्रीन पटाखे जलाए जा पाएंगे या नहीं. तो आइए जानते हैं.
ग्रैप स्टेज-II के लागू होने के साथ स्टेज-I के नियम तो पहले से लागू है, अब अतिरिक्त सख्ती बरती जाएगी.
- निर्माण स्थल और सड़क पर धूल नियंत्रण के लिए सख्त जांच और कार्रवाई होगी.
- प्रदूषण को रोकने के​ लिए खुले में कचरा, प्लास्टिक या बायोमास को जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
- औद्योगिक इकाइयों की निगरानी की जाएगी. यहां पर केवल स्वच्छ ईंधन (सीएनजी, पीएनजी आदि) पर चलने वाले वाहनों को अनुमति दी जाएगी.
- इस दौरान नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व अन्य एजेंसियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान नए नियमों में पटाखों को लेकर किसी तरह के निर्देश नहीं हैं. दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस बार दिवाली पर ग्रीन पटाखों को लेकर अनुमति दी है.