Diwali Muhurat Trading 2025: 21 अक्टूबर को सिर्फ एक घंटे खुलेगा शेयर बाजार, जानें सही समय और क्यों खास होता है ये ट्रेडिंग सेशन

दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को शेयर बाजार सिर्फ एक घंटे के लिए खुलेगा. ये खास ट्रेडिंग सेशन नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है और निवेश के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को शेयर बाजार सिर्फ एक घंटे के लिए खुलेगा. ये खास ट्रेडिंग सेशन नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है और निवेश के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Today Share Market

आज (21 अक्टूबर) देश के शेयर बाजार सिर्फ एक घंटे के लिए खुलेंगे. वजह है- दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग. दिवाली के इस शुभ अवसर पर होने वाली यह विशेष ट्रेडिंग सत्र निवेश की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है. आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली की शाम को होती है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी होने के कारण बाजार सोमवार (20 अक्टूबर) को खुले थे और मंगलवार (21 अक्टूबर) को केवल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे.

Advertisment

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

आपको बता दें कि इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम की बजाय दोपहर में होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सर्कुलर के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग आज (21 अक्टूबर) दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक होगी.

  • ब्लॉक डील सत्र: दोपहर 1:15 से 1:30 बजे तक

  • प्री-ओपन सेशन: दोपहर 1:30 से 1:45 बजे तक

  • मुख्य ट्रेडिंग सत्र: दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक

  • क्लोजिंग सेशन: 2:55 से 3:05 बजे तक

इस दौरान निवेशक इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकेंगे.

क्यों होती है मुहूर्त ट्रेडिंग खास?

दरअसल, मुहूर्त ट्रेडिंग को नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस साल से विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो रही है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यह समय लक्ष्मी पूजन और नई शुरुआत के लिए सबसे शुभ होता है.

ऐसा विश्वास है कि इस शुभ मुहूर्त में किया गया निवेश पूरे साल धन, सफलता और समृद्धि लाता है. इसलिए कई व्यापारी और निवेशक इस एक घंटे में नई पोजीशन खोलना या नया निवेश शुरू करना पसंद करते हैं.

पिछले सालों का प्रदर्शन

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार आमतौर पर सकारात्मक रहा है. 2024 में सेंसेक्स 335 अंकों की तेजी के साथ 79,724 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 99 अंकों की बढ़त के साथ 24,304 तक पहुंचा था. पिछले चार वर्षों (2020-2023) में भी हर बार बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है.

परंपरा और मान्यता

बताते चलें कि मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 69 साल पुरानी है. इसे धन और सौभाग्य के स्वागत का प्रतीक माना जाता है. इस समय निवेश को देवी लक्ष्मी की कृपा से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए आज, जब बाजार सिर्फ एक घंटे के लिए खुलेगा, तो लाखों निवेशक इसे शुभ मानते हुए अपने नए निवेशों की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें- त्योहारी उत्साह से बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे सेशन में हरे निशान में हुए बंद

यह भी पढ़ें- दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई

Muhurat Trading Stocks Muhurat trading timing Diwali Muhurat Trading Muhurat Trading Diwali Muhurat Trading 2025 Business News business news in hindi
Advertisment