अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Donald Trump Celebrates Diwali: दुनियाभर के दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों ने बीते दिन दिवाली मनाई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को एक महान व्यक्ति बताया.

Donald Trump Celebrates Diwali: दुनियाभर के दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों ने बीते दिन दिवाली मनाई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को एक महान व्यक्ति बताया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump Celebrates Diwali

राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली Photograph: (X@WhiteHouse)

Donald Trump Celebrates Diwali: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने फिर से अपने दावे को दोहराया कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद कर देगा. इसके साथ ही ट्रपं ने इस मुद्दे और व्यापार को लेकर भी पीएम मोदी से बात करने का दावा किया. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दिवाली समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में ढाई साल से चल रहे युद्ध का भी अंत चाहते हैं.

Advertisment

रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा भारत

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "मुझे भारत के लोगों से प्यार है. हम अपने देशों के बीच कुछ बेहतरीन समझौतों पर काम कर रहे हैं. मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं." उन्होंने आगे कहा  कि, "वह रूस से ज़्यादा तेल नहीं खरीदेंगे. वह भी उस युद्ध को ख़त्म होते देखना चाहते हैं, जितना मैं चाहता हूं. वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को ख़त्म होते देखना चाहते हैं. वे ज़्यादा तेल नहीं खरीदेंगे. इसलिए उन्होंने इसमें बहुत कटौती कर दी है, और वे इसमें और कटौती करते जा रहे हैं."

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान व्यक्ति

इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को महान व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक महान व्यक्ति हैं और वह सालों से मेरे अच्छे दोस्त हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी से अपनी बातचीत को शानदार बताया और कहा कि दोनों नेताओं ने ज़्यादातर व्यापार के बारे में बात की. इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर से इसी साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य गतिरोध को रोकने के अपने दावों को भी दोहराया.

हालांकि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के ट्रंप के दावे को भारत ने हमेशा खारिज किया है. ट्रंप ने आगे कहा कि कहा, "हालांकि हमने कुछ समय पहले इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए. व्यापार की बात करें तो मैं इस बारे में बात कर पाया. और पाकिस्तान और भारत के साथ हमारा कोई युद्ध नहीं है. यह बहुत-बहुत अच्छी बात है."

चीन पर 155 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल खरीदने की वजह से वह चीन पर भारी टैरिफ लगाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "1 नवंबर से, चीन पर लगभग 155% टैरिफ लगाया जाएगा. मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए टिकाऊ होगा. मैं चीन के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहता हूं, लेकिन चीन पिछले कुछ वर्षों में हमारे साथ बहुत कठोर रहा है क्योंकि हमारे राष्ट्रपति व्यापारिक दृष्टि से समझदार नहीं थे. उन्होंने चीन और हर दूसरे देश को हमारा फायदा उठाने दिया. मैंने यूरोपीय संघ के साथ एक समझौता किया. मैंने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ एक समझौता किया. इनमें से कई सौदे बहुत अच्छे हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. मैं टैरिफ की वजह से ऐसा कर पाया. हमें संयुक्त राज्य अमेरिका में अरबों, यहां तक कि खरबों डॉलर का भुगतान मिल रहा है. हम कर्ज़ चुकाना शुरू कर देंगे."

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट के मैदान पर विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा और राजस्थान की बिगड़ी हवा, जींद में दर्ज किया गया 421 AQI

world news in hindi PM modi President Trump Diwali Celebration white-house Donald Trump
Advertisment