/newsnation/media/media_files/2025/10/22/delhi-air-pollution-2025-10-22-07-02-35.jpg)
दिल्ली समेत कई शहरों की हवा हुई खराब Photograph: (ANI)
Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. आलम ये है दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को दिल्ली समेत कम से कम 16 शहरों की औसत वायु गुणवत्ता बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. इनमें दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान और गुजरात के शहर शामिल हैं. सबसे ज्यादा हरियाणा के दस शहरों की हवा बेहद जहरीली हुई है.
वहीं यूपी के तीन, राजस्थान और गुजरात के एक-एक शहर की हवा जहरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 24 घंटे के औसत डाटा के मुताबिक, देश में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब हरियाणा के जींद की रही है, जहां एक्यूआई 421 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं हरियाणा के धारूहेड़ा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 रहा है.
दिवाली पर जमकर फोड़े गए पटाखे
बता दें कि दिवाली के अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी शहरों में जमकर पटाखे खोड़े गए. जिसके चलते सोमवार रात से ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी. जो मंगलवार तक बेहद खराब हो गई. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के अवसर पर ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी, लेकिन लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का भी कोई असर देखने को नहीं मिला. क्योंकि शीर्ष अदालत ने दिल्ली में रात 8 से रात 10 बजे के बीच सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी, लेकिन दिवाली का जश्न मनाने के लिए लोगों ने आधी रात के बाद भी जमकर पटाखे फोड़े.
चार साल में सबसे ज्यादा खराब हुई दिल्ली की हवा
जिसकी वजह से हवा दमघोंटू हो गई और पीएम 2.5 यानी सूक्ष्म कणों की मात्रा में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई. बता दें कि इस बार दिल्ली में दिवाली पर चार साल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, रात के समय प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा और पीएम 2.5 का घनत्व 675 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया. जो 2021 के बाद से सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. साल 2024 में दिवाली की रात दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 609 और 2023 में 570 दर्ज किया गया था. जबकि, 2022 में 534 और 2021 में 728 दर्ज किया गया था.
दिल्ली के आसपास के शहरों की हवा भी हुई खराब
दिवाली के बाद मंगलवार को दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. इस दौरान दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 दर्ज किया. वहीं गाजियाबाद में 324, नोएडा में 320 और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 282 दर्ज किया गया. उधर फरीदाबाद में एक्यूआई 268 दर्ज किया गया जो एनसीआर के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे कम रहा.
ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी देने से फिर किया इनकार, BCCI की चेतावनी पर किया पलटवार
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट के मैदान पर विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले बल्लेबाज