अमेरिका में भारतीय मूल के शक्स की हत्या पर ट्रंप का आया बयान, बताया किसने किया चंद्र नागमल्लैया का मर्डर

Donald Trump: भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की अमेरिका में पिछले दिनों निर्मम हत्या कर दी गई. नागमल्लैया की हत्या पर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान सामने आया है. ट्रंप ने बताया कि नागमल्लैया की हत्या किसने की.

Donald Trump: भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की अमेरिका में पिछले दिनों निर्मम हत्या कर दी गई. नागमल्लैया की हत्या पर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान सामने आया है. ट्रंप ने बताया कि नागमल्लैया की हत्या किसने की.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump on Indian origine man murder

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)

Donald Trump: अमेरिका के टेक्सास के डलास शहर में पिछले दिनों भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस निर्मम हत्या ने लोगों को हैरान कर दिया. क्योंकि भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की गला काटकर की गई थी. इस हत्या ने अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत को भी दहला दिया. चंद्र नागमल्लैया की हत्या पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान समाने आया है. राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि भारतीय की हत्या करने वाला व्यक्ति क्यूबा से आया हुआ अवैध अप्रवासी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि, उस व्यक्ति का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने वादा किया है कि उनका प्रशासन अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

चंद्र नागमल्लैया हत्या पर क्यो बोले राष्ट्रपति ट्रंप? 

Advertisment

भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने अमेरिका को सुरक्षित बनाने की कसम खाई. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अवैध आप्रवासियों के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट कर कहा, "मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबर मिली. उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी नागरिक ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया." उन्होंने कहा कि ऐसे महारे देश में कभी नहीं होना चाहिए था.

अवैध आप्रवासियों पर नरमी बरतने का वक्त खत्म: अमेरिकी राष्ट्रपति

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में  ट्रंप ने लिखा, "इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुकी है, लेकिन बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया, क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था." इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकियों से कहा कि, "आप निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध आप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​खत्म हो गया है."

उन्होंने आगे लिखा कि, 'होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर जार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि हमने अपराधी को हिरासत में लिया है. उस पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा. आरोपी पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: इस वजह से सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, 36 हजार करोड़ का देंगे तोहफा, पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

US News in hindi world news in hindi US President Donald Trump US President President Trump Donald Trump
Advertisment