PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, 36 हजार करोड़ का देंगे तोहफा, पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से सोमवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे 36 हजार करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से सोमवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे 36 हजार करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Bihar Visit 15 September

पीएम मोदी का बिहार दौरा आज Photograph: (DD)

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर रहेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी बार-बार बिहार जा रहे हैं. इसी कड़ी में वे सोमवार को बिहार के पूर्णिया जाएंगे. जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. अपनी बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उत्तर बिहार जिले में एक नव विकसित एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा.

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का करेंगे उद्घाटन

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि केंद्रीय बजट 2025 में बिहार में मखाना बोर्ड की घोषित की गई थी. यह बोर्ड उत्पादन और नई प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देगा, कटाई-पश्चात प्रबंधन को सुदृढ़ करेगा साथ ही मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण को भी बढ़ावा देगा. इसके साथ ही मखाना के बाजार, निर्यात और ब्रांड विकास को सुगम बनाने का भी काम करेगा. जिससे बिहार के साथ ही देशभर के मखाना किसानों को लाभ होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी 40 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लेंगे. जहां वे DAY-NRLM के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 500 करोड़ रुपये का वितरित करेंगे.

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जहां रविवार मध्यरात्रि से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए पूर्णिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य को डबल इंजन वाली सरकार का लाभ मिल रहा है.

बिहार को मिल रही सौगात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा विकास परियोजनाओं की सौगात दे चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. पीएम मोदी भी बार-बार बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 22 अगस्त को बिहार का दौरा किया था. तब पीएम मोदी ने 13 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था.

ये भी पढ़ें: UP Weather: सोमवार से यूपी में बरसेंगे बादल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, 7 विकेट से दर्ज की लगातार दूसरी जीत

bihar assembly election 2025 bihar-assembly-election Narendra Modi PM modi pm modi bihar visit live PM Modi Bihar Visit
Advertisment