IND vs PAK: भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, 7 विकेट से दर्ज की लगातार दूसरी जीत

IND vs PAK: एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. आखिर में बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली.

IND vs PAK: एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. आखिर में बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs PAK result team india beat pakistan by 7 wickets in asia cup 2025

IND vs PAK result team india beat pakistan by 7 wickets in asia cup 2025 Photograph: (social media)

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम 127 रन ही बना पाई. जवाब में भारत ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है.

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

Advertisment

पाकिस्तान के दिए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की. मगर, तेजी से रन बनाने की कोशिश में शुभमन गिल 7 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके भी लगाए. फिर अभिषेक शर्मा 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की छोटी मगर तूफानी पारी खेलकर साइम आयुब की गेंद पर पवेलियन लौट गए. वहीं, तिलक वर्मा 31 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

इसके बाद बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत को जीत की दहलीज पार कराई. जहां, कप्तान सूर्या ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन की कप्तानी पारी खेली. वहीं, दुबे 7 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें, पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट साइम आयुब ने ही लिए.

पाकिस्तान ने दिया था 128 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका. 9 विकेट खोकर टीम इस बड़े मंच पर 127 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बनाया, जो 44 गेंदों पर 40 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हुए.

टीम के 2 बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए. पाकिस्तान के लिए एक वक्त पर 100 रनों का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो गया था, लेकिन फिर उनके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रनों की कैमियो पारी खेली और अपनी टीम को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचने में मदद की, जिसका बचाव करने के बारे में वह सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:IND vs PAK: टॉस हारकर भी इतने खुश क्यों हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, बोले- 'इससे खुश हूं'

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत की आक्रामक शुरुआत, शुरुआती 2 ओवर में ही झटक लिए पाकिस्तान के 2 विकेट

एशिया कप भारत-पाकिस्तान cricket news in hindi sports news in hindi India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment