/newsnation/media/media_files/2025/09/14/team-india-start-well-with-2-wickets-in-2-overs-saim-ayub-golden-duck-mohammad-haris-on-3-runs-during-ind-vs-pak-2025-09-14-20-21-51.jpg)
team india start well with 2 wickets in 2 overs saim ayub golden duck mohammad haris on 3 runs during ind vs pak Photograph: (social media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हुआ और शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. जी हां, टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अब उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित होता दिख रहा है, क्योंकि शुरुआती 2 ओवर में ही 2 विकेट झटक लिए हैं.
पहली ही गेंद पर आउट हुए सैम अयूब
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत हुई भारत की ओर से पहला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या और उनके सामने क्रीज पर सैम अयूब थे. हार्दिक की पहली बॉल वाइड हो गई, जिससे पाकिस्तान को मुफ्त का एक रन मिल गया. मगर, अपनी पहली ही लीगल डिलिवरी पर हार्दिक ने सैम अयूब को शून्य पर ही आउट कर दिया. जी हां, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अयूब एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
That seemed quite easy 😅
— Sony LIV (@SonyLIV) September 14, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup#INDvPAKpic.twitter.com/RFPfiWjaES
अयूब के विकेट की बात करें, तो हार्दिक पांड्या की गेंद पर सैम अयूब बुमराह के हाथों कैच आउट हुए. अयूब की सीधी पॉइंट पर गेंद और हार्दिक ने अपनी पहली ही वैध गेंद पर स्ट्राइक हासिल कर ली. इससे पहले उन्होंने इनस्विंगर डाली थी जो लेग साइड में गई थी, अब आउटस्विंगर डाली और अयूब खुद को उसका पीछा करने से नहीं रोक पाए. ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ-लेंथ गेंद, दिशा बदलती हुई, ऊपर की ओर पंच की और गेंद सीधे पॉइंट पर बुमराह के हाथों में गई.
बुमराह ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने चलता किया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई. बुमराह की गेंद पर मोहम्मद हारिस ने हार्दिक पांड्या को कैच आउट किया. हारिस ने जो पांच गेंदें खेलीं, उनमें से 3 स्लॉग की कोशिश में थीं और तीसरी गेंद हाथ में गई.
𝐉𝐚𝐬 what the doctor ordered! 👌
— Sony LIV (@SonyLIV) September 14, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025 - on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup#INDvPAKpic.twitter.com/EalcDg1QyN
ऑफ स्टंप पर बैक-ऑफ-लेंथ गेंद, ऑन-साइड की तरफ धकेलने करने की कोशिश में गेंद का ऊपरी किनारा उनके ऊपर लगा और हार्दिक ने इसे आसान बना दिया. गेंद स्क्वायर के पीछे काफी ऊपर गई और हार्दिक ने तेजी से भागकर कैच लपक लिया. इस तरह हारिस सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. आपको बता दें, एशिया कप 2025 में ओमान के साथ खेले गए पिछले मैच में हारिस ने तूफानी बल्लेबाजी की थी और 66 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टॉस हारकर भी इतने खुश क्यों हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, बोले- 'इससे खुश हूं'