/newsnation/media/media_files/2025/09/14/suryakumar-yadav-why-happy-after-losing-toss-against-pakistan-during-ind-vs-pak-2025-09-14-19-50-31.jpg)
suryakumar yadav why happy after losing toss against pakistan during ind vs pak Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का 6वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं, टॉस हारकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा भी कि वह इससे काफी खुश हैं.
टॉस हारकर खुश क्यों हैं सूर्यकुमार यादव?
भारत के साथ खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया फील्डिंग करेगी और फिर चेज करने मैदान पर उतरेगी. सोचने वाली बात है कि आखिर भारतीय कप्तान सूर्या ने टॉस हारकर ये क्यों कहा कि वह खुश हैं?
अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो हम बता दें कि भारतीय टीम अगर टॉस जीतती, तो वह फील्डिंग ही चुनने वाली थी और अब टॉस हारकर भी उन्हें फील्डिंग ही करनी है. यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव काफी खुश हैं.
टॉस पर क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान?
सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर कहा, 'पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, बहुत उत्साहित हैं. विकेट धीमा लग रहा है. बस पहले बल्लेबाजी करके रन बनाना चाहते हैं. सेम टीम. यहां लगभग 20 दिन हो गए हैं और हालात के आदी हो गए हैं.'
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे थे, इससे खुश हैं. हमने सिर्फ एक पिच दूर खेला था, विकेट अच्छा था और रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर था. यहां नमी है, इसलिए ओस की उम्मीद है. सेम टीम.'
ऐसे हैं दुबई में टॉस के आंकड़े
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में कुल 95 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 46 मुकाबले जीते हैं. वहीं पहले फील्डिंग करने वाली टीमों ने 49 मुकाबले जीते हैं. यानि ये आंकड़ें कहीं न कहीं भारतीय टीम के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
Surya dada confirms an unchanged #TeamIndia XI for the epic #INDvPAK clash! 🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) September 14, 2025
Watch Boom & Co. up first in #DPWORLDASIACUP2025, LIVE NOW on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCuppic.twitter.com/0DId3ALga2
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Update: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुन ली है बल्लेबाजी, चेज करेगी टीम इंडिया