अमेरिका और भारत जल्द ही एक नए व्यापार समझौते पर पहुंचने वाले हैं. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अमेरिका शायद भारत के साथ बातचीत कर रहा है. बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय वर्ता के दौरान, मीडिया से कहा कि एक अगस्त को अमेरिका में बहुत सारा धन आएगा.
ये खबर भी पढ़ें- US Tariff Policy: अमेरिका ने कनाडा पर लगाया भारी टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- एक अगस्त से लागू होंगी नई दरें
भारत के लिए कही ये बात
ट्रंप ने कहा कि हमारा एक अच्छा सौदा होने वाला है, शायद से भारत के साथ. हम बात कर रहे हैं. मैं जब पत्र भेजता हूं तो सौदा हो जाता है. सबसे अच्छा सौदा है कि हमे एक पत्र भेजें और बोलें की आप 30, 35 प्रतिशत का भुगतान करेंगे. हमारे पास घोषणा करने के लिए बहुत अच्छे सौदे हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ऐसे समझौते पर काम कर रहा है, जिससे भारतीय बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें- US Tariff Policy: 14 देशों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ; भारत को इस वजह से मिली बड़ी राहत
पीएम मोदी और ट्रंप के फैसलों के अनुसार ही हो रही है बातचीत
अधिकारियों का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच जारी द्विपक्षीय व्यापार वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों के अनुसार ही आगे बढ़ेगी. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि द्विपक्षीय व्यापार वार्ता समझौता हमारे नेताओं के फैसलों और भारत-अमेरिका के बीच तय की गई शर्तों के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है.
ये खबर भी पढ़ें- 'सब मुझसे मिलना चाहते हैं, चीन सहित कई देश हमसे समझौता करना चाहते हैं', टैरिफ विवाद के बीच बोले डोनाल्ड ट्रंप