Trump Oath Ceremony: कल अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितने बजे और कहां होगा कार्यक्रम

Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम इस बार इंडोर हॉल में होगा. क्योंकि वाशिंगटन में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US New President Donald Trump Oath Taking Ceremony Tomorrow see all programs

Donald Trump and his Family

Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस दौरान, वे बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे. अमेरिका में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिस वजह से शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं होगा. समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होगा. साल 1985 में आखिरी बार रोनाल्ड रीगन ने इनडोर शपथ ली थी. उस वक्त भी कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. वाशिंगटन में सोमवार को तापमान माइनस में रहने की आशंका है. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार, ट्रंप इस बार दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे. एक बाइबिल उन्हें उनकी मां ने उपहार में दी थी. वहीं दूसरी बाइबिल लिंकन बाइबिल होगी. 

पढ़ें ट्रंप से जुड़े ये भी खबरें- Russia Ukraine War को क्या खत्म कर पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? एक दिन का वादा अब 100 दिनों तक पहुंचा

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में संगीत और परेड सहित कई औपचारिक कार्यक्रम होंगे. ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा. भारतीय समयानुसार रात के साढ़े 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को शपथ दिलाएंगे. 

Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम (19 जनवरी)

  1. ट्रंप आज आर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
  2. वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना में वे अपने समर्थकों के साथ मेगा रैली करेंगे.
  3. रैली के बाद कैंडल लाइट डिनर करेंगे. 

Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम (20 जनवरी)

  1. सोमवार सुबह 5 बजे उपस्थित लोगों के लिए नेशनल मॉल में सुरक्षा जांच शुरू होगी.
  2. सुबह 9:30 बजे कैपिटल के पश्चिमी लॉन में कई लाइव प्रदर्शन होंगे.
  3. ट्रंप और उनका परिवार व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में शामिल होगा.
  4. व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप के परिवार के लिए चाय का आयोजन होगा.
  5. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे.
  6. चीफ जस्टिस दोपहर 12 बजे ट्रंप को शपथ दिलाएंगे.
  7. शपथ के बाद ट्रंप भाषण देंगे. इस दौरान वे अगले चार साल का रोडमैप शेयर करेंगे.
  8. राष्ट्रपति की परेड पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, मार्चिंग बैंड और झांकियां शामिल होंगी.

पढ़ें ट्रंप से जुड़े ये भी खबरें- Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का बदला स्थान, इस वजह से लिया गया ये फैसला

Donald Trump Oath Ceremony US President Donald Trump
      
Advertisment