Trump Oath Ceremony: अमेरिका का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार यानी 20 जनवरी को शपथ लेंगे. जिसपर दुनिया भर की नजरें बनी हुई हैं. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसे में वह अपने दूसरे कार्यकाल में कई नए और अहम फैसले ले सकते हैं. फिर चाहे वो कनाडा के साथ विवाद हो या फिर चीन और रूस जैसे देशों पर प्रतिबंध लगाना.
इस बीच खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का स्थान बदल दिया गया है. दरअसल, ये फैसला मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ठंड के अलर्ट के चलते किया गया है. बता दें कि उत्तर भारत की तरह ही अमेरिका के भी कई राज्यों में इनदिनों ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते ट्रंप के शपथ ग्रहण का स्थान बदल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का प्लान...रामेश्वरम के बाद आखिरी छोर धनुष्कोडी तक फिर से पहुंचेगी भारतीय रेल
20 जनवरी को शपथ लेंगे ट्रंप
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन इस बार उनका शपथ ग्रहण खेले में न होकर यूएस कैपिटल के अंदर होगा. 40 साल में ये पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन यूएस कैपिटल के अंदर किया जा रहा है. जबकि हमेशा राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण खुले में होता है.
ये भी पढ़ें: 18 January 2025 Ka Rashifal: वृश्चिक समेत इन 4 राशि के जातकों की आज चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इसे लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद जानकारी दी. ट्रंप ने शुक्रवार (17 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, " देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है. मैं नहीं चाहता कि लोग किसी भी तरह से आहत या घायल हों, इसलिए मैंने प्रार्थना और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण भी संयुक्त राज्य अमेरिका कैपिटल रोटुंडा में दिए जाने का आदेश दिया है."
40 साल बाद यूएस कैपिटल के अंदर होगा शपथ ग्रहण
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने भी ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह के स्थान में बदलाव किया था. साल 1985 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने ठंड के चलते रोटुंडा में भाषण दिया था. बता दें कि पहले शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर नेशनल मॉल में होना था.
ये भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत में आज भी ठंड और कोहरे का कहर, कई ट्रेन लेट, इन राज्यों में बारिश की संभावना
क्योंकि सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी. जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. ट्रंप ने कहा कि समर्थक कैपिटल वन एरिना के अंदर स्क्रीन पर समारोह देख सकते हैं. बता दें कि कैपिटल वन एरिना राजधानी वाशिंगटन शहर में स्थित एक पेशेवर बास्केटबॉल और हॉकी का मैदान है, जिसमें 20,000 लोग एकसाथ बैठ सकते हैं.