US Shutdown: अमेरिका में शुरू हुआ शटडाउन, छुट्टी पर भेजे गए 7.5 लाख कर्मचारी, नहीं मिलेगी सैलरी

US Shutdown: अमेरिका एक बार फिर से शटडाउन की ओर बढ़ रहा है. क्योंकि अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने में विफल रही. जिसके बाद अमेरिका में शटडाउन शुरू हो गया है.

US Shutdown: अमेरिका एक बार फिर से शटडाउन की ओर बढ़ रहा है. क्योंकि अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने में विफल रही. जिसके बाद अमेरिका में शटडाउन शुरू हो गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Donald Trump President of US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)

US News: अमेरिका एक बार फिर से शटडाउन शुरू हो गया है. क्योंकि सरकार को सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने के लिए रिपब्लिकन द्वारा तैयार किए गए विधेयक को पारित करने के सफलता नहीं मिली. बता दें कि ट्रंप प्रशासन को इस बिल को पास कराने के लिए कम से कम 60 वोटों की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 55 मत ही प्राप्त हुए. जिसके चलते उनका ये प्रस्ताव पास नहीं हो पाया. ऐसे में प्रशासन के पास जरूरी कामकाज के लिए फंड की कमी पड़ने लगेगी.

Advertisment

7.50 लाख कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा गया

इसका मतलब ये है कि ट्रंप प्रशासन को अब कई संघीय कामकाज को रोकना पड़ेगा. इसके चलते अमेरिका में 7.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया गया है. बता दें कि अमेरिकी कानून के मुताबिक, जब तक सीनेट में बजट या अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं होता, तब तक 'गैर-जरूरी' सरकारी विभागों के साथ सेवाओं को बंद करना पड़ता है. अमेरिका में इस स्थिति को ही शटडाउन कहा जाता है. बीते दो दशक में दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में ये पांचवीं बार है जब शटडाउन की स्थित पैदा हुई है.

ट्रंप प्रशासन ने रोका सरकारी खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेमोक्रेट्स के पास वर्तमान में रिपब्लिकन के अस्थायी वित्तपोषण पैकेज को प्रभावी रूप से रोकने के लिए पर्याप्त वोट हैं, जो उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है. मंगलवार शाम को मतदान 55-45 के अंतर से हुआ, जबकि रिपब्लिकन को विधेयक पारित कराने के लिए कम से कम 60 मतों की आवश्यकता थी. मतदान से यह भी पता चला कि संघीय वित्त पोषण की समय सीमा निकट आने के बावजूद, दोनों दलों के नरम पड़ने की संभावना नहीं है. इसके बाद सीनेट संघीय वित्त पोषण को सात सप्ताह के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित नहीं किया इसके बाद सरकारी खर्चों को रोक दिया गया है.

स्वास्थ्य सेवा खर्च पर आमने-सामने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट

बता दें कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा खर्च को लेकर आमने-सामने हैं. जिससे देश को शटडाउन में ढकेल दिया है. जिससे राष्ट्रीय सेवाएं बाधित होने लगी हैं. साढ़े साल लाख से ज्यादा संघीय कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. सीनेट डेमोक्रेट्स ने कहा है कि वे इस पैकेज के पक्ष में तब तक वोट नहीं देंगे जब तक कि इसमें अन्य मांगों के अलावा, समाप्त हो रहे स्वास्थ्य सेवा लाभों का विस्तार शामिल न हो. इसके साथ ही अमेरिका में औपचारिक रूप से शटडाउन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: टीचर ने बच्चे को पीटा, खिड़की से उल्टा लटकाया, VIDEO वायरल होने के बाद जानिए क्या हुआ

ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ राष्ट्र चेतना का अवतार', RSS के शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी

world news in hindi President Trump president-donald-trump Donald Trump US shutdown US News
Advertisment