/newsnation/media/media_files/2025/10/01/panipat-school-viral-video-2025-10-01-11-00-06.jpg)
पानीपत के स्कूल टीचर ने की बच्चों पिटाई Photograph: (Social Media)
Panipat School Viral Video: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक टीचर बच्चों की पिटाई करते हुए नजर आ रही है. यही नहीं ये टीचर एक बच्चे को तो खिड़की से उल्टा लटका देती है. इस वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत की. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल और स्कूल वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
पानीपत के स्कूल का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो पानीपत के सृजन पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल टीचर एक बच्चे को डांटते हुए उसके गाल पर चांटे मारती दिख रही है. टीचर पहले बच्चे का कान पकड़ती है और उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ मारती है. जिससे बच्चा जमीन पर गिर जाता है. उसके बाद टीचर बच्चे को उठाकर खड़ी करती है और उसके बाद बच्चे का कान पकड़कर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर देती है. इस वीडियो में सात साल का एक बच्चा खिड़की से उल्टा लटका दिखाई देता है. बच्चे के दोनों पैरों को लाल रंग के एक कपड़े से बांधकर उल्टा लटका दिया गया है. वहीं एक बच्चा बाउंड्री पर बदहवास स्थित में नजर आता है.
पानीपत- जाटल रोड स्थित सर्जन पब्लिक स्कूल में मासूम बच्चों पर हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीचर छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटती और सात साल के बच्चे को क्लासरूम की खिड़की से उल्टा लटकाकर पैर बांधती दिखी, अभिभावकों ने अपने बच्चों की पहचान कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,… pic.twitter.com/DIheYtaDA3
— Sajid Ali (@Sajid7642) September 29, 2025
टीचर ने अपनी हरकर का किया बचाव
इस वीडियो के सामने आने के बाद बच्चों के परिवार ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं आरोपी टीचर ने अपनी हरकर का बचाव किया. टीचर ने दावा किया कि बच्चे बदतमीजी कर रहे थे. इसके लिए उसने उनके अभिभावकों से पहले ही बात कर ली थी. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीचर ने जिस बच्चे को खिड़की से उल्टा लटकाया था वह बच्चा अपना होमवर्क पूरा करके नहीं लाया था. जिसके चलते टीचर ने उसे सजा दी थी.
SPश्री भूपेंद्र सिंह IPS के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस की त्वरित कार्रवाई
— Panipat Police (@PANIPAT_POLICE) September 29, 2025
प्राईवेट स्कूल में 7साल के बच्चे को खिड़की से उल्टा लटका पिटाई करने मामले में आरोपी वैन ड्राइवर व प्रिंसिपल गिरफ्तार
SPश्री भूपेंद्र सिंह स्वयं FSL टीम व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे@cmohrypic.twitter.com/YDsFscCi29
बच्चे की मां ने बताया कि उसके बेटे का हाल ही में स्कूल में दाखिल हुआ था और वह अभी स्कूल जाना ही सीख रहा था. बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने ही बस ड्राइवर अजय को बुलाया और उसे उसके बेटे को सज़ा देने का निर्देश दिया. अपनी हरकत को सही ठहराते हुए, स्कूल की प्रिंसिपल रीना ने कहा, "छात्रों ने दो लड़कियों के साथ बदसलूकी की थी. मैंने उन्हें सज़ा देने से पहले उनके माता-पिता को इसकी जानकारी दी थी."
ये भी पढ़ें: भैंस और शेर के बीच हुई खूनी जंग, फिर जान बचाकर भागा जंगल का राजा, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें: शादी में दूल्हे का हंगामा, कार न मिलने पर बरपा कहर, वीडियो हुआ वायरल