शादी में दूल्हे का हंगामा, कार न मिलने पर बरपा कहर, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी ही शादी में अचानक भड़क उठता है. दावा किया जा रहा है कि कार न मिलने की वजह से ऐसा हुआ.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी ही शादी में अचानक भड़क उठता है. दावा किया जा रहा है कि कार न मिलने की वजह से ऐसा हुआ.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral fight video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपने ही शादी समारोह में अचानक आपा खो बैठता है और मारपीट पर उतर आता है. वीडियो में मौजूद मेहमान हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि खुशी का माहौल एक पल में तनाव में बदल गया.

Advertisment

कार की डिलीवरी ने होने से नाराज हुआ दूल्हा

बताया जा रहा है कि दूल्हा कार की डिलीवरी न होने से नाराज था. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शादी से पहले कार गिफ्ट किए जाने की बात तय हुई थी, लेकिन समय पर वाहन नहीं पहुंचा. इसी बात पर दूल्हा भड़क उठा और उसने मंच पर ही हंगामा शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ा कि दूल्हे ने मेहमानों और बारातियों से भी मारपीट कर दी. 

सच में हुआ ऐसा? 

हालांकि, इस पूरे वीडियो की सच्चाई पर अभी सवाल बने हुए हैं. कहीं इसे सच्ची घटना बताया जा रहा है तो कहीं यूजर्स इसे एक ड्रामा या पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं. अब तक इस मामले में स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स दूल्हे के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शादी जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह का बर्ताव शर्मनाक है. वहीं, कुछ लोग तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि “कार की चाहत ने शादी का मजा किरकिरा कर दिया. 

ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप के आतंक से डर गए लोग, तेजी से वायरल हो रहा है इसका वीडियो

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कई यूजर्स यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या दहेज प्रथा का यह एक और रूप है? अगर मामला सच है तो यह स्पष्ट करता है कि समाज में दहेज जैसी कुप्रथा अभी भी गहराई तक फैली हुई है. वहीं, कुछ लोग इसे मनोरंजन के नजरिए से देख रहे हैं और कह रहे हैं कि आजकल सब कुछ वायरल कंटेंट बनाने के लिए किया जाता है.

फिलहाल, यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. असलियत चाहे जो भी हो, इसने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या शादी जैसे मौके पर भौतिक वस्तुओं की कमी इतनी बड़ी हो सकती है कि रिश्तों की इज्जत और मर्यादा दांव पर लग जाए?

ये भी पढ़ें- मेंढ़क और सांप के बीच खतरनाक भिड़ंत, कोबरा निकाल दी सारी हेकड़ी

Viral Khabar Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment