मेंढ़क और सांप के बीच खतरनाक भिड़ंत, कोबरा निकाल दी सारी हेकड़ी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मेंढक कैसे सांप को पीछे हटने पर मजबूर कर देता है. इस सांप और मेंढक के वीडियो को देख हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मेंढक कैसे सांप को पीछे हटने पर मजबूर कर देता है. इस सांप और मेंढक के वीडियो को देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL SNAKE AND FROG VIDEO

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर एक अनोखा और रोमांचक वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में एक कोबरा सांप और मेंढक आमने-सामने भिड़ते नज़र आते हैं. आम तौर पर कोबरा को देखते ही शिकार का अंत तय माना जाता है, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उलट गई.

Advertisment

कोबरा का हमला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोबरा सांप पूरी तरह अटैकिंग मोड में आता है और मेंढक पर झपटने की कोशिश करता है. हर बार उसकी फुंकार और झपट्टा यह एहसास दिलाती है कि अब मेंढक बच नहीं पाएगा.

मेंढक का पलटवार

लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मेंढक लगातार डटा रहता है. वह कोबरा को पास नहीं आने देता और हर बार उसका सामना करता है. एक पल तो ऐसा आता है जब मेंढक अचानक जोरदार पलटवार करता है और कोबरा डरकर पीछे हट जाता है. यह दृश्य देखने वालों को हैरान कर देता है, क्योंकि शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक छोटा मेंढक, ज़हरीले कोबरा को पीछे धकेल सकता है.

नाकाम रही सांप की कोशिश

वीडियो में आगे दिखता है कि कोबरा कई बार कोशिश करता है कि किसी तरह मेंढक को अपना शिकार बना ले, लेकिन हर बार असफल रहता है. नतीजा यह निकलता है कि मेंढक न सिर्फ बच निकलता है बल्कि कोबरा को भी सबक सिखा देता है.

ये भी पढ़ें- नदी किनारे जंगल से निकला खतरनाक अजगर, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस वीडियो को देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं. कोई लिख रहा है कि प्रकृति का करिश्मा, जहां छोटा भी बड़े को मात दे सकता है. तो किसी ने कहा कि यह पहली बार देखा कि कोबरा भी डर सकता है. यह वायरल वीडियो इस बात का प्रमाण है कि प्रकृति में कुछ भी तय नहीं होता. कई बार जो कमजोर दिखता है, वही साहस और जज्बे से बड़े से बड़े खतरे को मात दे सकता है.

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को होटल में प्रेमी के साथ रंगे हाथ लिया पकड़, वीडियो हुआ वायरल

Viral Frog Video frog video Frog Video Viral snake videos Poisonous Snake Video snake video trending Flying Snake Video snake video Little Girl With Snake Video Big Snake Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment