/newsnation/media/media_files/2025/09/29/headed-snake-video-2025-09-29-16-19-28.jpg)
सिर कटे सांप का वीडियो वायरल Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप का सिर पूरी तरह से कट गया है, लेकिन फिर भी उसका सिर हरकत कर रहा है और जैसे किसी पर हमला करने की कोशिश कर रहा हो. यह नजारा देखने के बाद यूजर्स ने हैरानी जताते हुए सवाल किया कि जब सांप का सिर कट जाता है, तो फिर वह जिंदा कैसे हो सकता है, और हमला क्यों कर रहा है? क्या सिर कटने के बाद सांप जिंदा होते हैं?
आखिर ऐसा होता क्यों है?
बता दें कि सांप समेत कई सरीसृपों के शरीर में नसों और मांसपेशियों की गतिविधि दिमाग से मिले संकेतों पर निर्भर करती है. जब सिर काट दिया जाता है, तब भी कुछ समय तक नसें और मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं. यही कारण है कि सांप का सिर कटने के बाद भी फड़कता है, आंखें झपक सकती हैं या जबड़े से हरकत होती रहती हैं. वैज्ञानिक भाषा में इसे न्यूरल एक्टिविटी कहा जाता है.
क्या यह खतरनाक भी हो सकता है?
हां, सांप का सिर कट जाने के बाद भी कुछ मिनटों तक उसके दांतों और जहर की ग्रंथियों में सक्रियता बनी रहती है. ऐसे में अगर कोई लापरवाही से उस सिर को हाथ में ले ले, तो काटने की संभावना रहती है. यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर सलाह दी जाती है कि मारे गए सांप के सिर को सुरक्षित तरीके से मिट्टी में गाड़ देना चाहिए.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा, “ये तो हॉरर फिल्म जैसा लग रहा है.” तो वहीं एक अन्य ने कहा, “कटे सिर का ऐसा हमला देख कर डर और बढ़ गया.” कई लोगों ने इस वीडियो को देखते ही वैज्ञानिक वजह जानने की कोशिश की.
सांप का सिर कटने के बाद उसकी हरकतें लोगों को जीवित होने का आभास देती हैं, लेकिन असल में यह केवल कुछ मिनटों तक चलने वाली नसों की प्रतिक्रिया होती है. इसके बावजूद यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि जहर वाली ग्रंथियां सक्रिय रहती हैं. इसलिए अगर कहीं भी ऐसा नजारा दिखे तो उससे दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.
ये भी पढ़ें- आईफोन खरीदने के लिए भीख मांगती युवती का वीडियो वायरल, लोगों ने कर दिया ट्रोल