/newsnation/media/media_files/2025/09/26/viral-video-7-2025-09-26-19-55-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में एक युवती लोगों से भीख मांगती हुई नजर आती है, लेकिन वजह जानकर हर कोई दंग रह जाता है. दरअसल, युवती सड़क पर खड़ी होकर कहती है कि उसे आईफोन चाहिए लेकिन उसके पापा दिलाने को तैयार नहीं हैं.
मुझे बर्थडे पर आईफोन चाहिए
वीडियो में युवती साफ-साफ कहती है कि मेरा बर्थडे 21 अक्टूबर को है और मुझे आईफोन चाहिए. अगर आप सब मुझे एक-एक रुपया देंगे तो मैं अपने बर्थडे तक आईफोन 17 खरीद लूंगी. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
कई यूजर्स ने युवती को ट्रोल करते हुए लिखा कि अब भीख मांगने का भी तरीका बदल गया है. कुछ ने तंज कसा कि जब चाहतें इतनी महंगी हों तो हालात ऐसे ही बनेंगे. वहीं, कई लोगों ने इसे आज के दौर में बदलती प्राथमिकताओं की झलक बताया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर देख रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद यह युवती ने मनोरंजन या ध्यान खींचने के लिए किया होगा. वहीं, कुछ का कहना है कि यह दिखाता है कि आजकल युवाओं में ब्रांडेड चीजो के लिए दीवानगी किस कदर बढ़ गई है.
युवती का यह बयान कि मेरे पापा आईफोन नहीं दिला रहे, कई लोगों को खटक गया. लोगों ने सवाल उठाया कि जहां देश में कई लोग बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं, वहीं कोई सिर्फ मोबाइल फोन के लिए इस तरह का ड्रामा करे, यह सोचने वाली बात है.
क्या ये सोशल एक्सपेरिमेंट है?
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो असली है या किसी तरह का सोशल एक्सपेरिमेंट. लेकिन इतना जरूर है कि इसने सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बना दिया है. लोग कह रहे हैं कि अगर युवती ने वाकई पब्लिक से पैसे इकट्ठे कर लिए तो यह भीख मांगने का सबसे अजीब कारण होगा. वहीं, कुछ ने हंसी-मजाक में कहा कि अब अगली बार लोग शौक पूरा करने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर पब्लिक से मदद मांगेंगे.
I've seen beggars before, but this is the first time I'm seeing a beggar of this kind.pic.twitter.com/b0L74ChmTN
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) September 26, 2025
ये भी पढ़ें- नदी किनारे जंगल से निकला खतरनाक अजगर, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन