भैंस और शेर के बीच हुई खूनी जंग, फिर जान बचाकर भागा जंगल का राजा, वायरल हो रहा वीडियो

Buffalo and Lion fight video: जंगल का राजा शेर हर बार अपने शिकार में कामयाब हो जाता है, लेकिन कभी-कभी उसका दांव उल्टा पड़ जाता है और उसे मैदान छोड़कर अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Buffalo and Lion fight video: जंगल का राजा शेर हर बार अपने शिकार में कामयाब हो जाता है, लेकिन कभी-कभी उसका दांव उल्टा पड़ जाता है और उसे मैदान छोड़कर अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Lion and Buffalo fight

शेर और भैंस के बीच हुई खूनी जंग Photograph: (Social Media)

Buffalo and Lion fight video: शेर भले ही जंगल का राजा कहलाता है और किसी भी जानवर को आसानी से अपना शिकार बना लेते है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता, क्योंकि कई बार शिकार के चक्कर में शेर को भी लेने के देने पड़ जाते हैं और उसे भी जान बचाकर भागना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि आखिर शेर जैसे शिकारी पर भी उसका शिकार भारी पड़ सकता है.

Advertisment

शेर ने किया भैंस पर शिकार

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से गड्ढे में पानी भरा हुआ है. जहां एक भैंस को शेर ने पकड़ दिया है. शेर भैंस को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है और उसे कीचड़ में गिराने की कोशिश कर रहा है. शेर ने भैंस के पैर को कसके पकड़ रखा है और उसे गिरकर अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भैंस भी अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है और पूरी ताकत से शेर के चुंगल से बाहर निकलकर भागने को कोशिश कर रही है. शेर हर हाल में उसे जमीन पर गिरकर खाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भैंस जोर-जोर से चिला रही है. तभी भैंसों का पूरा झुंड वहां पहुंच जाता है.

साथी को बचाने के लिए आ गया भैंसों का झुंड

शेर पूरी ताकत से शेर के चुंगल से निकलकर भागने की कोशिश कर रही है, लेकिन शिकारी शेर उसे अपने जबड़ों से बाहर नहीं निकलने दे रहा है. इस बीच भैंस की आवाज सुनकर उसका पूरा झुंड उस गड्डे के पास पहुंच जाता है जहां शेर भैंस को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है. अपने साथी हालत देख झुंड़ की भैंसों को गुस्सा आ जाता है और एक भैंस तेजी से शेर की ओर भागती है. जबकि एक अन्य भैंस दूसरी तरह से शेर को घेरने की कोशिश करती है, भैंसों को अपनी ओर बढ़ता देख शेर की हालत खराब हो जाती है और वह भैंस को छोड़ने में ही अपनी भलाई समझता है और भैंस को छोड़कर भाग जाता है.

ये भी पढ़ें: वायरल हुआ बाइक पर जानलेवा स्टंट करते कपल का वीडियो, लोगों ने कहा – ‘ऐसा स्टंट पहले कभी नहीं देखा’

ये भी पढ़ें: हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video viral news in hindi Lion Attack Lion Buffalo Fight Video
      
Advertisment