हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल

Elephant and Crocodile fight video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. वहीं वायरल वीडियो में कई बार जंगल के ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों के लिए हैरान करने वाले होते हैं.

Elephant and Crocodile fight video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. वहीं वायरल वीडियो में कई बार जंगल के ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों के लिए हैरान करने वाले होते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Elephant and crocodile fight video

Elephant and Crocodile fight video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. वहीं वायरल वीडियो में कई बार जंगल के ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों के लिए हैरान करने वाले होते हैं. क्योंकि जंगल में जब दो जानवरों के बीच जंग होती है वो काफी भयानक होती है. दरअसल यहां पर जंग का मतलब है जीवन और मृत्यु. जो जीतता है वही बचता है और जो हराता की बार वह जान से हाथ धो बैठता है. ऐसे में हर कोई जब लड़ता है तो अपनी पूरी जान लगा देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

इस वीडियो में एक हाथी और मगरमच्छ के बीच की लड़ाई दिखाई जा रही है. वैसे हिंदू धर्म में एक गजेंद्र मोक्ष की कथा भी काफी प्रचलित है. जिसमें एक हाथी को मगरमच्छ पकड़ लेता है और इन दोनों के बीच कई वर्षों तक युद्ध चलता है. फिर भगवान के आने के बाद ही ये युद्ध समाप्त होता है. कई बार जब किसी के प्राण अटक जाएं तो उन्हें भी ये कथा सुनाई जाती है. बहरहाल हम बात कर रहे हैं जंगल में हुई एक ऐसी फाइट की जिसमें हाथी और मगरमच्छ दोनों हैं. 

हाथी की सूंड पकड़ लेता है मगरमच्छ

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हाथियों का झुंड नदी में नहा रहा होता है. तभी अचानक एक मगरमच्छ पानी से निकलता है एक हाथी की सूंड पर हमला कर देता है. हाथी जब तक समझ पाता तब तक मगरमच्छ उसे पानी में खींचने लगता है. 

अब हाथी की बारी

अगले ही पल में आप देख सकते हैं कि हाथी पूरी ताकत से अपनी सूंड छुड़ाने की कोशिश करता है. इसके बाद जैसे ही हाथ की सूंड इस मगरमच्छ की पकड़ से निकलती है. तब हाथी पलटवार करता है. इस बार गजराज का पलटवार ऐसा होता है कि हर कोई देखकर हैरान है. जी हां गजराज इस मगरमच्छ को अपनी सूंड से ही उठाते हैं और चारों ओर घुमाकर ऐसे पटकनी देते हैं जैसे को मगरमच्छ नहीं बल्कि कोई मामूली मच्छर हो. 

नोट- ये वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है और न ही इस वीडियो में दिए कंटेंट का समर्थन करता है. 

Viral Elephant Video elephant video viral news in hindi elephant video viral crocodile and elephant Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment