वायरल हुआ बाइक पर जानलेवा स्टंट करते कपल का वीडियो, लोगों ने कहा – ‘ऐसा स्टंट पहले कभी नहीं देखा’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral stunt video (2)

वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो रोजाना सामने आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो वाकई रोंगटे खड़े कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर बेहद खतरनाक स्टंट करता दिखाई देता है.

Advertisment

तेज रफ्तार में किया स्टंट

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा होता है. बाइक के पीछे उसकी गर्लफ्रेंड बैठी होती है. जैसे ही वह खुले रास्ते पर आता है, बाइक के अगले पहिए को हवा में उठाकर स्टंट करने लगता है. युवक कभी आगे की पहिया लिफ्ट करता है तो कभी पीछे का.

बाइक को बैलेंस करते हुए युवक जब स्टंट करता है, तो एक पल के लिए लगता है कि कहीं हादसा न हो जाए. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वह स्टंट को सफाई से अंजाम देता है.

हालांकि, यह वीडियो लाखों लोगों का ध्यान खींच रहा है, लेकिन स्पष्ट कर दें कि न्यूज नेशन इस तरह के स्टंट को किसी भी रूप में प्रोत्साहित नहीं करता है. ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं और दूसरों की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल सकते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि आज की दुनिया में लोग ऐसे-ऐसे स्टंट कर रहे हैं कि आंखों पर यकीन नहीं होता. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगा लड़की बुरी तरह गिरने वाली है, लेकिन दोनों ने बाल-बाल बचा लिया.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जमीन से निकलती आग वाला वीडियो

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment