/newsnation/media/media_files/2025/08/01/viral-fire-from-land-2025-08-01-17-34-14.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आता है, जो लोगों को कुछ पलों के लिए चौंका देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जमीन के अलग-अलग हिस्सों से आग के गुब्बारे निकल रहे हैं. यह नजारा इतना डरावना और अविश्वसनीय लगता है कि देखने वालों को यकीन ही नहीं होता कि यह सच्ची घटना है.
जमीन से निकल रही होती है आग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क या मैदान जैसी खुली जगह की जमीन अचानक फटने लगती है और उसमें से आग की लपटें और गुब्बारे जैसे आकृतियां बाहर निकल रही हैं. आसपास खड़े लोग इस घटना को हैरानी से देख रहे हैं और अपने-अपने मोबाइल कैमरों से रिकॉर्ड कर रहे हैं. दृश्य बिल्कुल किसी हॉलीवुड फिल्म के स्पेशल इफेक्ट जैसा दिखता है.
तो एआई से बनाया गया है वीडियो
हालांकि, इस वीडियो को ध्यान से देखा गया तो सच सामने आया कि यह एक असली वीडियो नहीं बल्कि एआई की मदद से बनाया गया नकली क्लिप है. यानी जो दृश्य दिख रहा है, वह पूरी तरह डिजिटल इफेक्ट्स और AI तकनीक का नतीजा है.
बीते सालों में एआई वीडियो का भरमार
दरअसल, बीते कुछ सालों से AI जनरेटेड वीडियोज का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. इनमें ऐसे वीडियो तैयार किए जाते हैं, जो असली लगें लेकिन असलियत से उनका कोई लेना-देना नहीं होता. कभी आसमान से गिरती रहस्यमयी चीजें, कभी पानी पर चलते लोग, तो अब जमीन से निकलती आग ये सब AI की तकनीकी ताकत से संभव हो रहा है.
ऐसे वीडियो देख भ्रम पड़ जाते हैं यूजर्स
बता दें कि ऐसे वीडियो मनोरंजन और क्रिएटिविटी के लिए तो ठीक हैं, लेकिन जब इन्हें सच्चाई मानकर फैलाया जाता है, तब ये भ्रम और अफवाहों का कारण बन जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी चौंकाने वाले कंटेंट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच की जाए. क्योंकि हर चमकती चीज सोना नहीं होती और हर वायरल वीडियो हकीकत नहीं.
ये भी पढ़ें- इंसानी शरीर पर इतना बाल कैसे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो