/newsnation/media/media_files/2025/07/31/viral-hair-man-video-2025-07-31-22-53-33.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया अजीबोगरीब और चौंकाने वाले वीडियो से भरी पड़ी है. हर दिन कोई न कोई ऐसा कंटेंट सामने आता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की सोच को झकझोर दिया है.
आखिर क्या रहस्यमई जीव
इस वायरल वीडियो में एक शख्स सोफे पर आराम से सोता हुआ नजर आता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसका पूरा शरीर घने बालों से ढका हुआ है. इतनी मात्रा में बाल हैं कि एक पल को ऐसा महसूस होता है जैसे यह कोई जानवर या रहस्यमयी जीव हो. वीडियो में उस व्यक्ति के पैर दिखाई देते हैं, तब जाकर साफ होता है कि यह कोई इंसान ही है.
क्या ये कोई बीमारी है?
वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स भी चकरा गए हैं. कोई इसे असली मान रहा है, तो कोई इसे एआई या एडिटिंग का कमाल बता रहा है. कुछ लोगों ने तो इसे एक खास बीमारी हाइपरट्राइकोसिस से जोड़कर देखा है, जिसमें शरीर पर असामान्य रूप से बाल उग आते हैं. वहीं, कई यूजर्स का मानना है कि यह जानबूझकर बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसका मकसद सिर्फ वायरल होना, व्यूज और लाइक्स बटोरना है.
व्यूज पाने के लिए करते हैं लोग
आजकल वायरल होने की होड़ में कुछ लोग इस तरह के कंटेंट तैयार करते हैं जो सनसनी फैलाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियो कुछ सेकेंड में ही लाखों लोगों तक पहुंच जाते हैं और अक्सर बिना सच्चाई की पुष्टि किए वायरल भी हो जाते हैं.
बरतनी चाहिए सावधानी
बता दें कि इस तरह के कंटेंट को देखते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए और आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया अब केवल मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसा मंच बन चुका है जहां हर दिन नई कहानियां और ट्रिक्स सामने आती हैं, जो दर्शकों को भ्रमित भी करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-रेलवे ब्रिज पर दौड़ा युवक, चलती ट्रेन से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन