/newsnation/media/media_files/2025/07/30/viral-video-stunt-2025-07-30-16-34-23.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होता है, और तभी ट्रेन एक ऊंचे रेलवे ब्रिज को पार कर रही होती है. उसी दौरान युवक अचानक ब्रिज की रेलिंग पर उतरता है और उस पर काफी दूर तक दौड़ता चला जाता है.
रेलिंग दौड़ते युवक का वीडियो वायरल
वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर कोई व्यक्ति इतनी बड़ी जानलेवा हरकत कैसे कर सकता है. युवक जिस तरह से तेज़ रफ्तार ट्रेन के साथ-साथ पुल की रेलिंग पर दौड़ता है, वह बेहद खतरनाक और जोखिम भरा स्टंट है. कोई संतुलन बिगड़ता, तो सीधा नीचे गहरी खाई में गिरने का खतरा था. लेकिन युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह स्टंट पूरा किया.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे पागलपन बता रहा है तो कोई इसे रील बनाने की अंधी दौड़ का नतीजा मान रहा है. कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि क्या कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अब अपनी जान को इस कदर खतरे में डालने लगे हैं?
कुछ लोगों ने वीडियो को देखकर कहा, “अब रील बनाने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार है, चाहे उसमें जान क्यों न चली जाए.” वहीं, कुछ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म्स द्वारा रेगुलेट न किए जाने की कमी बताया है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस लोकेशन का है और युवक कौन है, लेकिन इतना तय है कि इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोमोडो ड्रैगन और कोबरा की खौफनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल