/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-video-news-4-2025-07-29-20-50-05.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (yt)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हमें हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो खतरनाक जीव कोबरा सांप और कोमोडो ड्रैगन के बीच जानलेवा भिड़ंत होती नजर आ रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
वीडियो में क्या है खास?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन कोबरा सांप को मुंह में जकड़े हुए है. कोबरा खुद को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश करता है, लेकिन कोमोडो उसे ढील देने को तैयार नहीं होता. इसके बावजूद कोबरा हार मानने को तैयार नहीं दिखता. एक समय ऐसा आता है जब कोबरा पलटकर पूरी ताकत से कोमोडो पर अटैक करता है.
उसका हमला इतना जबरदस्त होता है कि कोमोडो दर्द से तड़प उठता है. वीडियो को बेहद क्लोज-अप में शूट किया गया है, जिससे हर पल की घटना साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस लड़ाई में किसकी जीत हुई, यह वीडियो में स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोनों के बीच की यह खतरनाक टक्कर लोगों को रोमांचित कर रही है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो दो योद्धा की फाइट लग रही है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “दोनों ही रेप्टाइल्स अपने-अपने तरीके से बेहद खतरनाक हैं, लेकिन इनमें से कौन बचेगा, ये देखना दिलचस्प है.” 'एक अन्य यूजर ने लिखा, “नेचर का सबसे खतरनाक फेसऑफ.” इस तरह के वीडियो यह दिखाते हैं कि प्रकृति में जीवों के बीच संघर्ष कितना खतरनाक और रोमांचक हो सकता है. कोबरा और कोमोडो ड्रैगन जैसे जानवरों की लड़ाई केवल एक वीडियो नहीं, बल्कि एक नेचुरल बैटलफील्ड की झलक है.
ये भी पढ़ें- बाइक से जा रही युवती को कार सवार युवकों ने किया परेशान, देख वीडियो गुस्से में आ जाएंगे आप