/newsnation/media/media_files/2025/10/01/pm-modi-at-rrs-2025-10-01-11-30-29.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
RSS Centenary Celebrations: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर दिल्ली में संघ का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. बुधवार को पीएम मोदी मोदी ने संघ के शताब्दी समारोह में शिरकत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को दर्शाने वाला एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. जिसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इसके बाद पीएम मोदी ने समारोह में अपना संबोधन भी दिया.
RSS के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी का संबोधन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर शोक जताया. उसके बाद पीएम मोदी ने नवरात्री की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि कल विजयादशमी का महापर्व है. अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की जीत. विजयादशमी भारतीय संस्कृति का इस विचार और विश्वास का कालजयी उद्घोष है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे महानपर्व पर सौ वर्ष पहले आरएसएस की स्थापना ये कोई संयोग नहीं था. पीएम मोदी ने कहा कि ये हजारों वर्ष से चली आ रही उस परंपरा का पुनर उत्थान था, जिसमें राष्ट्र चेतना समय-समय पर उस युग की चुनौतियों का सामने करने के लिए नए-नए अवतारों में प्रकट होती है. इस युग में संघ उसी अनादि राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार है.
पीएम मोदी ने स्वयंसेवकों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ये हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि संघ की सौ वर्ष की इस गौरवमयी यात्रा की इस स्मृति में भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया है. पीएम मोदी ने कहा कि सौ रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ बृह्द मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि और समर्पण भाव उसे नमन करते हुए स्वयंसेवक दिखाई देते हैं.
संघ की सभी शाखाओं का भाव राष्ट्र प्रथम- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता की ऐसी तस्वीर आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि इस सिक्के के ऊपर संघ का बोध वाक्य भी अंकित है. पीएम मोदी ने कहा कि वहीं विशेष स्मृति टिकट की भी अपनी महत्ता है. पीएम ने कहा कि 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस की परेड की कितनी महत्ता होती है. 1963 में आरएसएस के स्वयंसेवक भी 26 जनवरी की उस राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए थे. पीएम ने कहा कि संघ की सभी शाखाओं का एक ही भाव है राष्ट्र प्रथम. पीएम मोदी ने कहा कि अपने गठन के बाद से ही आरएसएस बड़ा उद्देश्य लेकर के काम करने लगा. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संघ ने जो रास्ता चुना वो था व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का.
ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting Result: आरबीआई ने रेपो रेट को लेकर नहीं किया कोई बदलाव, 5.50% पर बरकरार
ये भी पढ़ें: US Shutdown: अमेरिका में शुरू हुआ शटडाउन, छुट्टी पर भेजे गए 7.5 लाख कर्मचारी, नहीं मिलेगी सैलरी