/newsnation/media/media_files/5uvHfvFT2cqtEEN4OPrc.jpg)
Police File (FreePik)
अमेरिका के एक चर्च में गोलीबारी हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. छह लोग घायल भी हो गए हैं. सभी लोग शोक प्रकट करने के लिए एक मेमोरियल सर्विस में शामिल होने पहुंचे थे. हमलावर अब भी फरार हैं. अधिकारियों का कहना है कि वे संदिग्धों की पहचान के लिए सर्विलांस फुटेज देख रहे हैं.
BREAKING: At least 8 shot, 2 fatally, in shooting at Church of Jesus Christ of Latter-day Saints in Salt Lake City, police say. This happened last night.
— Just your average MAGA patriot (@ScottBornAgain) January 8, 2026
A funeral was taking place at the time.
Christianity is still under attack in our country. pic.twitter.com/7O4yESbRA2
जांच के दौरान कुछ सुराग मिले हैं
सॉल्ट लेक सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर ही मौजूद हैं. पोस्ट में लिखा गया है कि दो लोग मारे गए हैं. कम से कम छह लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर हैं. संदिग्ध अब भी फरार हैं. अधिकारियों को जांच के दौरान कुछ सुराग मिले हैं. इसमें शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Crime: अमेरिका में फिर से एक भारतीय का MURDER, बिजनेसमैन के सिर पर आरोपी ने मारी गोली; मर्डर से पहले दोनों के बीच हुई ये बातें
पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उन्होंने मामले में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सभी आठ पीड़ित व्यस्क थे. जांचकर्ताओं ने कहा कि गोलीबारी रेंडम घटना माना गया. पुलिस प्रमुख ब्रायन रेड ने कहा कि हमको नहीं लगता कि ये किसी धर्म या ऐसी चीज के खिलाफ कोई टारगेटेड हमला था. पुलिस ने कहा कि वह आरोपी को ढूंढने में लगे हुए हैं.
अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Crime: अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी, तीन की मौत, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us