/newsnation/media/media_files/2024/11/15/dJ6XLVJDEVk30OZRf7rU.jpg)
File Photo
अमेरिका में एक बार फिर से भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या हो गई. हत्यारे ने भारतीय के सिर पर गोली मारी है. मृतक व्यक्ति एक मोटल का मालिक था. मृतक की पहचान हो गई है और वह एक बिजनेसमैन हैं. घटना अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर की है, जो पेंसिल्वेनिया राज्य में आता है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान राकेश एहागाबन के रूप में हुई है. वह 51 साल के थे. पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में वे एक मोेटल चलाते थे. वहीं, हत्यारे की पहचान स्टेनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है, जो महज 37 साल का है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, स्टेनली एक महिला से राकेश के मोटल की पार्किंग में झगड़ रहा था. ये देख राकेश बीच-बचाव करने पहुंचे और उन्होंने स्टेनली से पूछा- क्या तुम ठीक हो दोस्त. इसके बाद स्टेनली ने राकेश के सिर पर गोली मार दी. दोनों के बीच हुई बातचीत और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने क्या बोला
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की मानें तो महिला मोटल की पार्किंग में अपनी काली सेडान में एक बच्चे के साथ बैठी थी, तभी स्टेनली वहां आया और उसने महिला के गर्दन पर गोली मार दी. महिला लहुलुहान हो गई. यही देखकर राकेश पार्किंग में आए और उन्होंने स्टेनली से पूछा- क्या तुम ठीक हो दोस्त? इतना पूछते ही स्टेनली ने राकेश के सिर पर गोली मार दी और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की हालत ठीक है, पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है.
क्या होता है मोटल
बता दें, मोटल एक तरह का आवास है, जो किसी भी ड्राइवर या पैसेंजर के लिए खास तौर पर बना होता है. मोटल शब्द की उत्पत्ति मोटल और होटल से मिलकर हुई है. अधिकांश मोटल सड़कों और हाइवे के किनारे बने होते हैं. यहां यात्री लंबे सफर के बाद थोड़ा करने के लिए रुकते हैं. यहां साफ बिस्तर, बाथरूम और छोटे-मोटे रेस्तरां सहित जरूरत के अन्य सामान उपलब्ध हैं.