/newsnation/media/media_files/2026/01/04/us-attack-venezuela-2026-01-04-12-45-54.jpg)
US attack Venezuela: 3 जनवरी 2026 की रात करीब 2 बजे अमेरिका ने वेनेजुएला पर अब तक का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला सैन्य हमला किया. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ नाम दिया गया, जिसका मतलब है- पक्का इरादा. बताया गया कि इस ऑपरेशन की तैयारी महीनों से चल रही थी और इसे बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. तो आइए विस्तार से जानते हैं इस ऑपरेशन से जुड़ी डिटेल के बारे में.
सिर्फ 30 मिनट में अमेरिकी सेना ने ऑपरेशन को दिया अंजाम
अमेरिकी सेना ने एक साथ वेनेजुएला के चार शहरों को निशाना बनाया. सिर्फ 30 मिनट के भीतर 150 से ज्यादा अमेरिकी लड़ाकू विमान आसमान में थे. समुद्र में अमेरिकी युद्धपोतों ने वेनेजुएला की समुद्री सीमाओं को पूरी तरह लॉक कर दिया, ताकि कोई भी मदद अंदर न आ सके और कोई बाहर न निकल पाए. हवा से हमले के साथ-साथ डेल्टा फोर्स और विशेष दस्तों ने जमीन पर कार्रवाई शुरू की. 160वीं स्पेशल ऑपरेशंस एविएशन रेजिमेंट के ब्लैक हॉक और अपाचे हेलीकॉप्टर समुद्र के ऊपर बेहद नीचे उड़ते हुए राजधानी काराकास पहुंचे. इस दौरान लड़ाकू विमान और ड्रोन लगातार सुरक्षा दे रहे थे.
CIA की अहम भूमिका
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई. बताया गया कि अगस्त 2025 से ही CIA की टीमें वेनेजुएला में छिपकर काम कर रही थीं. मादुरो की दिनचर्या, ठिकानों और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी जुटाई गई. यहां तक कि उनके सेफ हाउस की हूबहू नकल बनाकर अमेरिकी सैनिकों ने अभ्यास किया. राष्ट्रपति मादुरो उस समय राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे, जिसे किले जैसी सुरक्षा मिली हुई थी. वहां एक खास स्टील से बना सेफ रूम भी था. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक मादुरो सेफ रूम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही अमेरिकी सैनिक वहां पहुंच गए और उन्हें तथा उनकी पत्नी सीलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें-Venezuela: निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क का बड़ा एलान, वेनेजुएला को फ्री में देंगे ये सुविधा
शहर की बिजली बंद कर की गई कार्रवाई
हमले के दौरान काराकास शहर की बिजली बंद कर दी गई, जिससे अंधेरे का फायदा अमेरिकी सैनिकों को मिला. कम से कम सात धमाकों की आवाजें सुनी गईं. पूरा ऑपरेशन 30 मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया. कुछ अमेरिकी सैनिक घायल हुए, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह ऑपरेशन अमेरिकी सैन्य ताकत का प्रदर्शन था. उन्होंने इसे तेज, सटीक और प्रभावी बताया. हालांकि कई जानकारों का कहना है कि वेनेजुएला के विशाल तेल संसाधन भी इस कार्रवाई की एक बड़ी वजह हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-Venezuela News: डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं कार्यवाहक राष्ट्रपति, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us