Venezuela News: डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं कार्यवाहक राष्ट्रपति, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी जिम्मेदारी

Venezuela News: अमेरिका द्वारा मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में सत्ता संकट गहरा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया, जबकि अमेरिका और वेनेजुएला के दावों में विरोधाभास बना हुआ है.

Venezuela News: अमेरिका द्वारा मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में सत्ता संकट गहरा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया, जबकि अमेरिका और वेनेजुएला के दावों में विरोधाभास बना हुआ है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Whereabouts of President Maduro, his wife, unknown: Venezuela VP

Venezuela News: अमेरिका द्वारा किए गए बड़े सैन्य ऑपरेशन के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद वेनेजुएला में सत्ता को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने का आदेश दिया है.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मादुरो की अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रीगेज कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश की जिम्मेदारी संभालेंगी. अदालत ने स्पष्ट किया कि यह फैसला सरकार के कामकाज को बिना बाधा चलाने और देश की सुरक्षा बनाए रखने के लिए लिया गया है. कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति से जुड़े कानूनी पहलुओं पर आगे विचार किया जाएगा, ताकि प्रशासन, शासन व्यवस्था और राष्ट्रीय संप्रभुता लगातार सुरक्षित बनी रहे.

डोनाल्ड ट्रंप का दावा

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि डेल्सी रोड्रीगेज को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जा चुकी है. हालांकि, इस दावे पर विवाद खड़ा हो गया है. डेल्सी रोड्रीगेज ने साफ कहा है कि निकोलस मादुरो ही वेनेजुएला के एकमात्र वैध राष्ट्रपति हैं. उन्होंने यह भी इनकार किया कि उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है.

बता दें कि अमेरिकी हमले के बाद मादुरो और उनकी पत्नी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई और हाथ बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को हेलिकॉप्टर से एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया और वहां से अमेरिका रवाना किया गया. ट्रंप प्रशासन न्यूयॉर्क में मादुरो के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहा है.

कौन हैं डेल्सी रोड्रीगेज?

56 वर्षीय डेल्सी रोड्रीगेज वेनेजुएला की समाजवादी सरकार की सबसे ताकतवर नेताओं में गिनी जाती हैं. वे मादुरो की करीबी सहयोगी रही हैं और उपराष्ट्रपति के साथ-साथ वित्त मंत्री और तेल मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. मादुरो ने उन्हें एक बार अपनी सरकार की ‘टाइगर’ कहा था. काराकास में जन्मीं डेल्सी रोड्रीगेज वामपंथी नेता जॉर्ज एंतोनियो रोड्रीगेज की बेटी हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और यूनिवर्सिदाद सेंट्रल दे वेनेजुएला से स्नातक हैं. राजनीति में उन्होंने तेजी से ऊंचा मुकाम हासिल किया और संचार मंत्री, विदेश मंत्री तथा संविधान सभा की अध्यक्ष भी रहीं.

यह भी पढ़ें-US-Venezuela Conflict: अमेरिका का बड़ा कदम, न्यूयॉर्क लाए गए वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो, सामने आईं तस्वीरें

International News venezuela news
Advertisment