/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601033626799-947136.jpg)
Venezuela News: अमेरिका द्वारा किए गए बड़े सैन्य ऑपरेशन के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद वेनेजुएला में सत्ता को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मादुरो की अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रीगेज कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश की जिम्मेदारी संभालेंगी. अदालत ने स्पष्ट किया कि यह फैसला सरकार के कामकाज को बिना बाधा चलाने और देश की सुरक्षा बनाए रखने के लिए लिया गया है. कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति से जुड़े कानूनी पहलुओं पर आगे विचार किया जाएगा, ताकि प्रशासन, शासन व्यवस्था और राष्ट्रीय संप्रभुता लगातार सुरक्षित बनी रहे.
Reuters reports - The Constitutional Chamber of Venezuela's Supreme Court ordered that Vice President Delcy Rodríguez assume the role of acting president of the country in the absence of Nicolás Maduro, who was detained early Saturday morning in an operation by U.S. forces. pic.twitter.com/Xot1JNwA6d
— ANI (@ANI) January 4, 2026
डोनाल्ड ट्रंप का दावा
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि डेल्सी रोड्रीगेज को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जा चुकी है. हालांकि, इस दावे पर विवाद खड़ा हो गया है. डेल्सी रोड्रीगेज ने साफ कहा है कि निकोलस मादुरो ही वेनेजुएला के एकमात्र वैध राष्ट्रपति हैं. उन्होंने यह भी इनकार किया कि उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है.
बता दें कि अमेरिकी हमले के बाद मादुरो और उनकी पत्नी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई और हाथ बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को हेलिकॉप्टर से एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया और वहां से अमेरिका रवाना किया गया. ट्रंप प्रशासन न्यूयॉर्क में मादुरो के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहा है.
कौन हैं डेल्सी रोड्रीगेज?
56 वर्षीय डेल्सी रोड्रीगेज वेनेजुएला की समाजवादी सरकार की सबसे ताकतवर नेताओं में गिनी जाती हैं. वे मादुरो की करीबी सहयोगी रही हैं और उपराष्ट्रपति के साथ-साथ वित्त मंत्री और तेल मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. मादुरो ने उन्हें एक बार अपनी सरकार की ‘टाइगर’ कहा था. काराकास में जन्मीं डेल्सी रोड्रीगेज वामपंथी नेता जॉर्ज एंतोनियो रोड्रीगेज की बेटी हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और यूनिवर्सिदाद सेंट्रल दे वेनेजुएला से स्नातक हैं. राजनीति में उन्होंने तेजी से ऊंचा मुकाम हासिल किया और संचार मंत्री, विदेश मंत्री तथा संविधान सभा की अध्यक्ष भी रहीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us