US-Venezuela Conflict: अमेरिका का बड़ा कदम, न्यूयॉर्क लाए गए वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो, सामने आईं तस्वीरें

US-Venezuela Conflict: अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया. अब ट्रंप प्रशासन का अगला कदम क्या होगा, इसपर दुनिया भर की नजर टिकीं हुई है.

US-Venezuela Conflict: अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया. अब ट्रंप प्रशासन का अगला कदम क्या होगा, इसपर दुनिया भर की नजर टिकीं हुई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Nicolas-Maduro

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य स्ट्राइक के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया है. भारतीय समयानुसार आज (4 जनवरी) सुबह मादुरो को लेकर एक अमेरिकी विमान न्यूयॉर्क पहुंचा. सामने आए एक वीडियो फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति, जिसे मादुरो माना जा रहा है, विमान से उतरा. उसे कड़ी सुरक्षा में विमान की सीढ़ियों से नीचे लाया गया और दर्जनों संघीय एजेंटों के बीच रनवे पर ले जाया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कई एजेंट अपने मोबाइल फोन से इस पूरे दृश्य को रिकॉर्ड करते नजर आए.

Advertisment

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि अमेरिका फिलहाल वेनेजुएला को अस्थायी रूप से संचालित करेगा. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के विशाल तेल भंडारों का इस्तेमाल कर अमेरिका अन्य देशों को तेल की आपूर्ति करेगा. यह बयान उस सैन्य अभियान के बाद आया, जिसमें मादुरो को सत्ता से हटाकर देश से बाहर ले जाया गया.

रातों-रात हिरासत और न्यूयॉर्क तक का सफर

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को रात के समय एक सैन्य अड्डे पर स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया. इसके बाद दोनों को पहले एक अमेरिकी युद्धपोत पर रखा गया. कुछ समय बाद उन्हें विमान के जरिए न्यूयॉर्क लाया गया. अमेरिकी न्याय विभाग ने मादुरो पर नार्को-टेररिज्म से जुड़े षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ड्रग तस्करी और आतंकी संगठनों को संरक्षण देने से जुड़ा हुआ है.

महीनों की योजना का नतीजा

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की महीनों से चल रही गुप्त योजना और दबाव रणनीति का परिणाम है. इसे वर्ष 2003 में इराक पर हुए अमेरिकी हमले के बाद किसी सरकार को हटाने की सबसे आक्रामक अमेरिकी कार्रवाई बताया जा रहा है. ट्रंप प्रशासन लंबे समय से मादुरो को तानाशाह करार देता रहा है और वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन की मांग करता रहा है.

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य वेनेजुएला में स्थिरता बहाल करना और लोकतांत्रिक व्यवस्था को दोबारा मजबूत करना है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वेनेजुएला के तेल संसाधन वैश्विक बाजार के लिए अहम साबित हो सकते हैं. हालांकि रूस, चीन और कई लैटिन अमेरिकी देशों ने इस कदम को वेनेजुएला की संप्रभुता पर हमला बताया है. आने वाले दिनों में इस कार्रवाई के वैश्विक राजनीति पर असर साफ हो पाएगा.

यह भी पढ़ें-अब कौन संभालेगा Venezuela की सत्ता? खुद ट्रंप ने दिया जवाब; विपक्षी नेता बोलीं- अमेरिका ने अपना वादा निभाया

International News USA News venezuela news
Advertisment