Venezuela: निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क का बड़ा एलान, वेनेजुएला को फ्री में देंगे ये सुविधा

Venezuela: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने वेनेजुएला में फ्री इंटरनेट देने का एलान किया है. स्टारलिंक ने कहा कि वह 3 फरवरी तक वेनेजुएला में अपनी सेवाएं मुफ्त देगी.

Venezuela: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने वेनेजुएला में फ्री इंटरनेट देने का एलान किया है. स्टारलिंक ने कहा कि वह 3 फरवरी तक वेनेजुएला में अपनी सेवाएं मुफ्त देगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Starlink Elon Musk

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद मस्क का बड़ा एलान Photograph: (Social Media)

Elon Musk on Venezuela: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है. दरअसल, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्वामित्व वाली स्टारलिंक ने घोषणा की कि वह वेनेजुएला में सीमित अवधि के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेगी. स्पेसएक्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "स्टारलिंक वेनेजुएला के लोगों को 3 फरवरी तक मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रहा है, जिससे निरंतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी.' इस पोस्ट को एलन मस्क ने रीपोस्ट किया और लिखा, वेनेजुएला के लोगों के समर्थन में.

Advertisment

बता दें कि स्टारलिंक ने ये घोषणा अमेरिका द्वारा अपदस्थ तानाशाह निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के कुछ घंटे बाद की है. बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने एक वीडियो जारी कर गिरफ्तार किए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की एक तस्वीर साझा की. जिसमें मादुरो के हाथों में हथकड़ियां नजर आ रही है. इस दौरान भी मादुरो के हौसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे हैं और वह वहां मौजूद पत्रकारों और ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के एजेंटों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और गुडनाइट कहते दिख रहे हैं.

डेल्सी रोड्रिगेज बनी वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति

मादुरो को पद से हटाने के बाद वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने का एलान किया. स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात घोषित आदेश में कहा कि मादुरो "अपने कार्यों का निर्वहन करने में भौतिक और अस्थायी रूप से असमर्थ" हैं.

न्यायमूर्ति तानिया डी'अमेलियो द्वारा राज्य टेलीविजन चैनल वीटीवी पर अपने आदेश में कहा कि, रोड्रिगेज़ कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में, वेनेजुएला के बोलिवेरियन गणराज्य के राष्ट्रपति पद से संबंधित सभी शक्तियों, कर्तव्यों और अधिकारों को ग्रहण करेंगी और उनका निर्वहन करेंगी, जिससे प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्र की व्यापक रक्षा सुनिश्चित की जा सके." शीर्ष अदालत ने वेनेजुएला के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रपति की अस्थायी या पूर्ण अनुपस्थिति में, उपराष्ट्रपति पद पर आसीन व्यक्ति को उनका स्थान लेना होगा.

ये भी पढ़ें: वेनेजुएला से पहले अमेरिका ने इस देश से उखाड़ फेंकी थी तानाशाह की सरकार, अपने हाथ में लिया था सत्ता का नियंत्रण

venezuela
Advertisment